Kya aap koi asardar black lips ka treatment khoj rahe hai? Janiye kaun sa ilaj kale hoth ke liye faydemand hai. काले होठ किसी पर भी अच्छे नहीं लगते हैं | एक इंसान के चहरे को अगर कुछ खुबसूरत बनाता है तो वो है उसके चहरे पर उसकी बड़ी बड़ी आंखे, लम्बी खड़ी नाक और उसके होंठ (lips) । इन तीनो में से अगर एक चीज सही ना हो तो चहरे की सुन्दरता कम हो जाती है । कभी कभी मौसम के बदलाव की वजह से या फिर किसी और वजह से आँख और नाक में तो कोई बदलाव नहीं आता है लेकिन आपके होंठ के रंगों में काफी बदलाव आ सकता है आपके सुन्दर गुलाबी होंठ काले पर सकते है ।
होंठ काले पड़ने के कई कारण हो सकते है / Reason Behind Black Lips
Waise to hoth kale hone ke kai karan ho sakte hain, parantu niche diye gaye main karan hai black lips hone ke:
- ज्यादा धुम्रपान(smoking) करने से होंठ काले हो जाते है।
- ज्यादा चाय (tea) और कॉफ़ी (coffee) पीने से भी होंठ काले हो जाते है ।
- होंठो पर ज्यादा cosmetic product इस्तेमाल करने से होंठ का रंग काला हो जाता है।
- होंठ पर ज्यादा सूर्य की रौशनी पड़ने से भी होंठ पर सनबर्न हो जाता है ।
- अपने जबान से होंठो को ज्यादा चाटने से भी होंठ काले होते है ।
काले होठ के लक्षण / Symptoms of Black Lips
Blak lips ke lakshan ko pakadna kafi aasan hai, niche diye gaye tips se aap pakad sakte hai ki aapke hoth kale ho rahe hai ya nahi:
- होंठ सुखना
- होंठो पर पपड़ी पड़ जाना आदि ।
- Lips के आस पास हल्का गाढ़ा रंग (काला) हो जाना |
काले होंठ के इलाज / Treatment of Black Lips
Dhyan rahe ki black lips ko koi instant treatment nahi hai, iske liye aapko daily thoda time dena hoga tabhi black lips ka ilaj sambhav hai. To aiye jante hai kaise black lips se dark spot ko remove kare:
- गुलाब जल (rose water) के सहायता से आप काले होंठो को गुलाबी बना सकते है। रुई में गुलाब जल को लगा कर हर रोज कम से कम २ से ३ बार अपने होंठो पर लगायें इससे आपके काले होंठ बहुत जल्द गुलाबी दिखने लगेंगे ।
- आपके होंठ अगर किसी भी कारण से काले पड़ गएँ हों तो आप अपने होंठ पर दूध में एक चुटकी हल्दी मिला कर लगा लें और फिर अपने उँगलियों से होंठ पर हल्का हल्का मसाज करे, फिर 5 से 10 मिनट के बाद पानी से अपने होंठो को धो लें । हफ्ते में अगर आप 3 बार भी ऐसा करते है तो आपके होंठ काले रंग से गुलाबी दिखने लगेंगे ।
- अगर आपके होंठ काले हो गएँ हों तो आप अपने होंठो पर हर रोज बादाम के तेल (almonds oil) में नींबू का रस को मिला कर लगायें । इसे regular लगाने से होंठ का कालापन ख़त्म होता है साथ ही होंठ गुलाबी दिखने लगता है ।
- गाजर(carrot) से भी आप black lips को गुलाबी बना सकते है । गाजर के रस को रुई से होंठो पर हर रोज कम से कम एक से दो बार लगायें इससे होंठ जुलाबी दिखने लगेंगे ।
- संतरे के छिलके (orange peels) को २ से ३ दिन तक सुखा ले फिर उसे पीस कर उस चूर्ण तैयार कर लें। अब संतरे के इस चूर्ण को दूध में मिला कर अपने होंठो पर लगाएं फिर ५ से १० मिनट के बाद अपने होंठो को पानी से साफ़ कर लें। हफ्ते में कम से कम तीन बार इसे लगाने से आपके होंठ का कालापन दूर हो जायेंगे ।
- black lips को गुलाबी दिखने के लिए आप अपने lips मतलब होंठो पर olive oil । रोजाना olive oil से होंठो का मसाज करने से होंठ गुलाबी हो जाते है। आप olive oil की जगह नारियल तेल से भी अपने होंठो का मसाज कर सकते है इससे भी आपके होंठ कोमल हो जायेंगे साथ हीं गुलाबी भी दिखने लगेंगे ।
- रोज रात को सोने से पहले निम्बू को काट कर उसके सारे रस को निकाल दे और फिर उसके छिलके के अन्दर की ओर से होंठो का मसाज करे इससे होंठ के कालेपन दूर हो जायेंगे ।