ज्यादातर स्त्रियों को लगता है कि ग्लोइंग स्किन पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है और तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों को आजमाना पड़ता है। लेकिन स्किन पर निखार पाना मुश्किल नहीं है। बशर्ते आप अपनी स्किन की पर्सनल जरूरतों को समझें और इसे रोजान ऐसी केयर दें जिसकी स्किन हकदार है। ऐसे में यदि आप अपनी स्किन के मुताबिक केयर रूटीन को अनुसरण कर रही हैं तो आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। वहीं बता दें किचन शेल्फ पर, कई सामग्रियां हैं जिनका इस्तेमाल प्राकृतिक ढंग से स्किन देखभाल के लिए किया जा सकता है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स के बारे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप एक महीने में बेदाग निखार पा सकते हैं।
गुलाब जल का इस्तेमाल- एक बाउल में कॉटन पैड्स को गुलाब जल में भिगोकर फ्रिज में रख दें। सबसे पहले इनका इस्तेमाल स्किन पोंछने के लिए करें। वहीं इन कॉटन पैड्स से पूरे चहरे पर सर्कुलर मूवमेंट करें। फिर स्किन को गुलाब जल से भीगे हुए कॉटन के पैड से थपथपाएं।
फेस मास्क का इस्तेमाल-
मास्क नंबर-1
मास्क नंबर-2
इसमें शहद और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें। इसके बाद से 20 मिनट तक लगाएं फिर चेहरे को धो लें। ऐसा प्रतिदिन करने से चेहरे पर निखार आयेगा।
फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल– सप्ताह में दो बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें यह स्किन पर अदभुत कार्य करता है। डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को शाइनी बनाने में सहायता कर सकता है।
विधि– अखरोट के पाउडर, शहद और नींबू के रस से फेशियल स्क्रब बनाएं। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर छोटे सर्कुलर मोशन के साथ धीरे से रगड़े और पानी से धो लें।