Relation With Mother-in-Law: सास बहू का रिश्ता कैसा होता है ये तो सभी जानते हैं। इस संबंध में तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल होता है। आप अपने घर में ही देख लें सास और बहू की कितनी बनती है। अक्सर सास बहू की लड़ाई को लेकर मजाक किया जाता है, लेकिन सभी के साथ ऐसा हो ये महत्वपूर्ण नहीं है। समय के साथ-साथ लोग बदल रहे हैं। अब सास और बहू दोनों ही अपने रिश्तों की कड़वाहट को मिटाने के लिए पूरी प्रयास करती हैं। सास बहू की फीलिंग को समझती हैं और बहू भी बेटियों की तरह सास का ध्यान रखती हैं। हालांकि ये रिश्ता तभी अच्छा बन पाता है जब दोनों तरफ से बराबर कोशिश किए जाते हैं। यदि आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेंगे तो सास बहू का रिश्ता मां बेटी के संबंध से भी अधिक अच्छा और मजबूत बन जाएगा।
1- सम्मान करें- किसी भी संबंध में सम्मान महत्वपूर्ण है, लेकिन सास बहू के संबंध में ये सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आप सास को सम्मान देंगी तो आपको बदले में बेटी जैसा प्यार मिलेगा। आप कभी भी सास की बातों को इग्नोर न करें। हमेशा उन्हें फोन करें उनसे बातें करें। जब उनका फोन आए तो जरूर उठाएं।
2- धैर्यवान बनें- सास बहू के संबंध में बहू का धैर्यवान और शांति प्रिय होना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आपको अपनी सास से रिश्ता अच्छा बनाना है तो धैर्यवान बनें। यदि वो कोई बात कह भी दें तो सुन लें और हमेशा शांत रहें। पलट कर उत्तर न दें। इससे उनकी नजरों में आपका सम्मान और बढ़ेगा।
3- सास भी बहू की प्रशंसा करे- सास को भी अपनी बहू की प्रशंसा करनी चाहिए। ज्यादातर सास ऐसा नहीं कर पाती हैं। जब आप किसी भी संबंध में खासियत की बजाय बुराई ढूंढने में लगा देते हैं तो संबंध में दरार आ जाती है और दूरियां बढ़ने लगती हैं। सास बहू के संबंध को अच्छा बनाने के लिए आपको बहू की प्रशंसा करनी होगी, उसे अपनापन महसूस कराना होगा और अपने घर जैसा एहसास करवाना महत्वपूर्ण है।
5- सास का ख्याल रखें- आजकल हर कोई अपने कार्य में व्यस्त है लेकिन यदि आप अपनी सास के लिए थोड़ा समय निकालती हैं तो इससे आपके संबंध में प्यार बना रहेगा। कुछ बहुएं कार्य में इतनी बिजी हो जाती हैं कि सास का ख्याल रखना भूल जाती हैं। यदि आप अपनी मां की तरह सास को समय और प्यार नहीं देंगी तो आपको भी नहीं मिलेगा। सास के साथ बैठें, बातें करें, उनकी छोटी-छोटी जरूरतों और बातों का ध्यान रखें।