आजकल लड़के अपने आपको स्मार्ट दिखाने के लिए दाढ़ी-मूछ बढ़ाते हैं और उसे बढ़ाने के बाद बहुत बेहतरीन दिखते हैं. हालाँकि कई लड़को को दाढ़ी नहीं बढ़ने की परेशानी होती है और वह उसे बढ़ाने के लिए लाखो जतन करते हैं. ऐसे में यदि आप भी इसी लिस्ट में शामिल हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घेरलू नुस्खे जिसके जरिये आप अपनी दाढ़ी को बढ़ा सकते हैं.
आंवले का तेल- दाढ़ी बढ़ाने के लिए आंवले के ऑयल का सबसे उत्तम है. आप आंवले के ऑयल से रोज अपने चेहरे की 20 मिनट तक मसाज करें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें. वैसे आप आंवले के ऑयल में सरसों की पत्तियां मिलाकर पेस्ट बनाकर दाढ़ी वाले हिस्से पर भी लगा सकते हैं. इसे 20 मिनट के लिए लगाएं और ऐसा सप्ताह में 3 या 4 बार करने से आप घनी दाढ़ी पा सकते हैं.
नारियल का तेल- करी पत्तों को नारियल के ऑयल में डालकर उबाल लें जब यह ठंडा हो जाए तो अपनी दाढ़ी की मालिश करें. ध्यान रहे शेव करने से पहले हमेशा गुनगुने पानी में थोड़ा सा नारियल ऑयल डालकर चेहरे को अच्छी तरह धो लें.
दालचीनी और नींबू- दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर उसकी पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोए और सूती कपड़े से चेहरे को पोंछे. वहीं यदि आपकी स्कीन को नींबू से एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल ना करें. इससे आपकी स्कीन में जलन पैदा हो सकती है.
यूकेलिप्टस तेल- मेंहदी के ऑयल की तरह चेहरे के बालों की बढ़त के लिए यूकेलिप्टस का ऑयल भी बहुत उपयोगी होता है. वहीं इस सीधे तौर पर चेहरे पर लगाने से खुजली की परेशानी हो सकती है इस वजह से इसे जैतून या तिल के ऑयल में मिलाकर लगाएं.
संतुलित भोजन- ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का सेवन, तनाव न लेना और अधिक सोना दाढ़ी को तेजी से बढ़ने में सहायता कर सकता है. जी दरअसल प्रोटीन शरीर को ऐसे पौष्टिक तत्व मौजूद कराता है जो अधिक बालों को उगाता है और सोना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय पौष्टिक तत्व अपना कार्य करता है. इसी के साथ ही दिन में 8 ग्लास पानी पीने से भी घने और स्वस्थ बालों के विकास में सहायता मिलेगी.