क्या आप दाद से परेशान है ? वैसे तो इसका gherulu और desi upay है परन्तु सही समय पर उपयोग करने से ही लाभ मिलता है यह आज कल एक आम बीमारी है जो की हमारे skin में होता है | Itching होने पर skin पर लालपन आने लगता है और बहुत जोरो से खुजली होने लगती है, ज्यादा खुजली करने से skin लाल हो जाता है | वैसे तो यह बीमारी ज्यदातर 7 साल से कम उम्र वाले बच्चो में पाया जाता है, परन्तु ध्यान ना देने से यह बड़ो में भी फैल जाता है वैसे तो चेहरे, गले, हाथ और पैरो पर अक्सर होता है, परन्तु कई बार private parts में भी हो जाता है | कई बार तो itching skin के dry होने के कारण या ज्यादा देर गिला रहने से भी होता है |
आईये जाने दाद के देसी इलाज
लहसुन का रास या लहसुन को बारीक़ काट कर दाद पर लगाये ऊपर से पट्टी बांध ले। इसे रात भर ऐसे ही रहने दे। नियमित रूप पर करने से लाभ मिलता है।
दाद पर पहले देसी घी लगाकर मसले उसके बाद थोड़ा सा चुना पाउडर डालकर मसले दाद जड़ से खत्म हो जायेगा।
मजीठ की जड़ को शहद के साथ पीस कर लेप बना ले इस लेप को लगाने से दाद समाप्त हो जाता है।
नीम की पांच पत्तिया , सात काली मिर्च पीस कर छान कर प्रतिदिन सात से दस दिन पिने से दाद खाज दूर हो जाती है।
निम्बू के टुकड़े को दाद पर मलने से दाद की खुजली दूर हो जाती है और थोड़े ही दिनों में दाद बिलकुल ठीक हो जाता है
अंजीर का दूध लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
पके केले के गुद्दे में निम्बू का रास मिला कर लगाने से दाद , खाज , खुजली से लाभ मिलता है।