चेहरे की त्वचा सभी की अलग अलग प्रकार की होती है पर इसका मतलब ये नही के चेहरे की देखभाल न की जाये | हर प्रकार की त्वचा की देखभाल अलग अलग प्रकार से होती है |
सामान्य त्वचा ऐसी त्वचा वाले लोगो का चेहरा काफी खिला हुआ दिखाई देता है | इस प्रकार की त्वचा न तो oily होती हैहै और न ही dry
कैसे करे ऐसी त्वचा की देखभाल
- चेहरे को धोते समय पानी का ज्यादा इस्तेमाल करे |
- सामान्य त्वचा को हमेशा हलके साबुन से धोएं |
- जब भी आप maekup करे उसे रात कोसोते समय जरुर पानी से धो ले |
घरेलु नुस्खे
- यदि खरबूजे, तरबूज, खीरा और कद्दू के बीज को समान मात्रा में बारीक पीसकर और दूध की मलाई के साथ चेहरे पर लगाये तो चेहरा खिल उठता है |
- नहाते समय पानी में एक चम्मच जैतून का तेल मिला देने से त्वचा मुलायम हो जाती है |
तैलीय (oily) त्वचा ऑयली त्वचा पर तिल, मुहासे और फुन्सिया निकलने की आशंका ज्यादा रहती है | इसलिए इस प्रकार की त्वचा का ज्यादा धियं रखना चाहिए |
कैसे करे देख्भाल
- इस प्रकार की त्वचा को दिन में लगभग चार या पांच बार जरुर धोएं |
- ऑयली त्वचा पर उसी makeupका इस्लेमाल करे जो खासतौर पर इसके लिए बनाया गया हो |
- अधिक मात्रा में चीनी, मसालेदार व ऑयली खाना न खाएं |
घरेलु नुस्खे
- दो चम्मच पपीते के गुदे में लगभग 8-10 बूंदे मिलकर इसे अची तरह मसले | इसके बाद इस लेप को चेहरे पर लगाए |
- एक चम्मच शहद अंडे की सफेदी मिलकर अपने चेहरे और गर्दन पर मले |
सुखी (dry) त्वचा
यदि इस प्रकार की त्वचा की सही समय पर देखभाल न की जाये तो ऐसी त्वचा वाले समय से पहले ही बूढ़े दिखने लग जाते है |
कैसे करे देखभाल
- साबुन का इस्तेमाल न ही करे तो अच हो क्योंकी त्वचा और अधिक सुखी हो जाती है |
- ज्यादा देर तक ए.सी. और रूम हीटर का इस्तेमाल न करे |
- ज्यादा देर तक धुप में न रहे, इससे त्वचा और अधिक सुखी और बेजान हो जाती है |
घरेलु नुस्खे
- makeup से पहले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरुर करे, ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और हफ्ते में एक बार चेहरे की मालिश जरुर करनी चाहिए |
- ज्यादा सुखी त्वचा के लिए मिल्क सोप का इस्तेमाल करे व कोल्ड क्रीम जरुर लगाए |