Paneer For Weight Loss: यदि आप पतला होने के लिए डाइटिंग कर रहे हैं, तो आपको डाइट में पनीर जरूर शामिल करना चाहिए। पनीर खाने से तेजी से वजन घटाने में सहायता मिलेगी। आप किसी भी ढंग से पनीर खाएं आपको लाभ ही मिलेगा, लेकिन जो लोग वजन घटाने के लिए पनीर खाते हैं, उन्हें पनीर की सब्जी, परांठे या कचौड़ी की बजाय कच्चा पनीर खाना चाहिए। पनीर स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है। पनीर में भरपूर प्रोटीन होता है जिससे मांसपेशियां मजबूत बनती है। पनीर खाने से शरीर को महत्वपूर्ण विटामिन मिलते हैं। आइये जानते हैं वजन घटाने के लिए कैसे करें पनीर का सेवन?
वजन घटाने के लिए इस तरह खाएं पनीर
अगर आप वजन घटाने के लिए पनीर खा रहे हैं तो प्रयास करें कि गाय के दूध से बना पनीर इस्तेमाल करें। गाय के दूध से बने करीब 100 ग्राम पनीर में 1.2 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है। वजन घटाने के लिए कम कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें खाना लाभकारी होता है। वजन घटाने के लिए कच्चा पनीर डाइट में शामिल करें। आप नाश्ते में कच्चा पनीर खाएं। यह सबसे अच्छा माना जाता है। स्वाद के लिए आप इसमें थोड़ा सेंधा नमक और चाट मसाला मिला सकते हैं। आप चाहें तो इसे ग्रिल या फिर बेक करके भी खा सकते हैं। वजन घटाने के लिए पनीर भुर्जी और पनीर टिक्का भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
पनीर खाने के फायदे
2- पनीर खाने से पेट की चर्बी भी कम होती है। पनीर देरी से पचता है जिसके लंबे समय तक भूख नहीं लगती है।
3- रोज पनीर खाने से कैल्शियम की कमी पूरी होती है। इससे हड्डियां और दांत मजबूत बनते हैं।
4- पनीर खाने से फैट को कम करने में सहायता मिलती है। कैल्शियम थर्मोजेनेसिस मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में सहायता करता है, जिससे वजन कम होता है।
5- पनीर गुड फैट का सोर्स है। ये ट्रांस-फैट को भी हटा देता है।