चश्मे के निशान से छुटकारा दिलायेंगे ये छह आयुर्वेदिक उपाय
एैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल
ऐलोवेरा का जेल नाक से चश्मे के दागों को हटाता है। एलोवेरा की ताजी पत्ती का जेल निकालकर उसे डार्क हिस्से के आस-पास लगाएं। फिर जेल को सूखने दें। बाद में ठंडे पानी से धों लें। एलोवेरा त्वचा के लिए ठंडे एजेंट का काम करता है।
कसे आलू का उपयोग
आलू न सिर्फ खाने के काम आता है बल्कि ये चश्में से पड़े काले निशानों को भी दूर करता है। आलू को कस लें। और इसके पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगायें। और 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। एैसा नियमित करने से दाग थोड़े ही दिनों में गायब हो जाएगें।
नींबू का रस
नाक व कान के आस पास पड़े काले निशानों को दूर करने का एक और आसान नुस्खा है। ताजा नींबू को निचोड़ें और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिक्स कर लें। फिर रूई की मदद से काले निशानों पर इस मिश्रण को लगाएं। 15 मिनट तक के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। और बाद में पानी से धो लें।
काले निशान पर लगाएं खीरा
खीरे को पतला काटकर उसके गूदे को काले निशानों के आस-पास लगाएं। या एैसा करें कि खीरे को गोल आकार में काट लें और इसके टुकड़ों को आंखो के उपर रख लें। फिर हल्के हाथों से इसे आंखो के पास ही रगड़ें।
शहद का कमाल
शहद में थोड़ा दूध मिलाएं। और इसे नाक के आस-पास वाले काले धब्बों पर लगाएं। अब इसे 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए फिर पानी से चेहरा अच्छे से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।
गुलाब जल का नुस्खा
गुलाब जल का इस्तेमाल कई तरह से सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह स्किन टोनर भी है। गुलाब जल में रूई को भिगोकर उसे आंखों के आस-पास वाली जगह पर लगाएं। और कुछ देर के लिए सूखने दें। और बाद में ठंड़े पानी से चेहरा धो लें।