किसी को भी काले होंठ पसंद नहीं होते। सभी चाहते है की उनके होंठ गुलाबी और सुन्दर नजर आएं। ऐसा करने के लिए लोग अनगिनत ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने लगते हैं, यह भी एक कारण बन जाता है, होंठ काले होने का। इसके साथ-साथ रोज़मर्रा में भी हम ऐसी गलतियां कर देतें हैं, जिनके कारण हमारे होंठ काले हो जाते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि कौन सी गलतियां आपके होंठों को काला बना सकती हैं। चलिए जानते हैं।
डेड स्किन – हमारे होंठों की स्कीन डेड स्किन सेल्स को बनाती है। ऐसे में डेड स्किन सेल्स को हटाना हमारी ही जवाबदेही है। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं। इसीलिए रोज होठों को एक्सफोलिएट ज़रूर करें।
दवाएं हो सकती है कारण – एंटीबायोटिक्स , पेनकिलर अदि दवाइयों का सेवन करने का प्रभाव हमारे होठों पर पड़ता है। इनका रोज़ाना इस्तेमाल साइड इफ़ेक्ट का कारण भी बन सकता है, जिसके कारण हमारे होंठ काले होने लगते है।
लिपस्टिक – कुछ लिपस्टिक में केमिकल्स उपस्थित होते हैं जिनकी वजह से सीधा प्रभाव हमारे होंठों के प्राकृतिक कलर पर पड़ता है और हाइपरपिगमेंटशन के कारण हमारे होंठ काले नज़र आने लगते हैं।
पानी की कमी – हमारे शरीर को पानी अच्छी मात्रा में चाहिए होता है। इसीलिए हमें पानी ज़्यादा से ज़्यादा पीना चाहिए। पानी की कमी के कारण भी हमारे होठों का रंग काला पड़ सकता है। यदि आपको अपने होंठ गुलाबी और मुलायम रखने है तो ऊपर लिखी सारी बातों को ध्यान में रखें। साथ ही यदि आपको होठों से संबंधित और भी समस्याएं हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट ज़रूर करें।