बाजार से खरीदा हुआ माउथवॉश कभी-कभी मुंह के बदबू को दूर नहीं कर पाता है. वहीं यदि हम जानकारों की बातों को माने तो इसके अनुसार खाना खाने के बाद माउथवॉश करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. आप सभी को बता दें, कि माउथवॉश करने से ना केवल मुंह की बदबू दूर होती है, बल्कि यह सांस को भी ताजा बनाने में सहायता करता हैं. जी हाँ, आप सभी जानते ही होंगे कई बार मुँह से बदबू आने का कारण दांतो की ठीक ढंग से साफ-सफाई न कर पाना होता है. ऐसे में ऐसी हालात में दांतों में जमा भोजन धीरे-धीरे सड़ने लगता है और मुंह की बदबू का कारण बनता है. इसके अतिरिक्त कई बार मुँह से आने वाली यह बदबू ब्रश करने के बाद भी कम नहीं होती और हमे फिर माउथवॉश का इस्तेमाल करना होता है.
अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर माउथवॉश तैयार करने की विधि:
* यदि आप मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल माउथवॉश के तौर पर करें. जी दरअसल इससे माउथवॉश बनाने के लिए आधा गिलास पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें. वहीं बाद में इस पानी को एक कंटेनर में डालकर माउथवॉश करें. जी दरअसल यह माउथवॉश आपके आपके मुंह की बदबू को बहुत जल्द गायब गायब कर देगा.
*एक अन्य तरिके का माउथवॉश बनाने के लिए आप एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा , 8-9 पुदीने की पत्तियां और टी ट्री तेल की दो बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और एक बोतल में बंदकर रख लें. यह आपको फ्रेश महसूस करवाएगा.
*यदि आप माउथवॉश करने के लिए एप्पल सिरका का इस्तेमाल करें, तो यह आपके दांतों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. जी हाँ, क्योंकि सेब का सिरका दांत दर्द की समस्या को दूर करने के साथ-साथ मुंह की बदबू को भी दूर कर देता है. वहीं इससे माउथवॉश बनाने के लिए 1 कप गर्म पानी में 3 चम्मच एप्पल सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें और अब एप्पल सिरका से बने माउथवॉश को ब्रश करने के बाद इस्तेमाल करें.