Health Tips in Hindi: देश में कोविड-19 वायरस का संकट लगातार बना हुआ है। हर रोज कोविड-19 वायरस ( Covid-19 ) के नए मुद्दे सामने आ रहे हैं। वहीं कोविड-19 वायरस के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है। कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन को प्रभावी हथियार माना जा रहा है। हालांकि कोविड-19 वायरस वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में हमें बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ऐसे में यदि आप भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तो कोविड-19 से रिकवर होने के बाद बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों को कुछ सावधानी भी बरतने महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। कोविड-19 से संक्रमित लोगों को रिकवरी के बाद अपनी कुछ चीजों को भी बदल देना चाहिए। आइए हम जानते हैं कि वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें कोविड-19 वायरस से रिकवरी के बाद बदल दिया जाना चाहिए।
टूथब्रश
अपने टूथब्रश को कोविड-19 वायरस से रिकवरी के बार तुरंत बदल देना चाहिए। कोविड-19 वायरस मुंह और नाक के जरिए तेजी से फैलता है। वहीं टूथब्रश से आप हर रोज अपने दांत साफ करते हैं। वहीं जानकार कहते हैं कि कोविड-19 प्लास्टिक की सतह पर लंबे समय तक जीवित रहता है। ऐसे में कोविड-19 से रिकवरी के बाद इसे बदल दिया जाना चाहिए।
इनका भी न करें इस्तेमाल
इसके अतिरिक्त टंग क्लीनर, तौलिया, रूमाल आदि का भी कोविड-19 से रिकवरी के बाद दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें भी बदल दिया जाना चाहिए।