व्यक्ति की स्वास्थ्य ही उसकी सबसे बड़ी संपत्ति है। कहते हैं कि सभी सुख होने के बावजूद यदि स्वास्थ्य ही ठीक नहीं हो तो वो सारे सुख भी बेकार हैं। इसलिए आदमी को अपनी स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य बिगड़ने के पीछे कई कारण होते हैं, उसमें से एक कारण वास्तु गुनाह भी है। घर में उपस्थित वास्तु गुनाह के चलते आदमी दवाइयों के बाद भी उस रोग से उभर नहीं पाता। वास्तु के मुताबिक घर में गलत स्थान पर दवाइयां रखने से आदमी हमेशा किसी न किसी रोग से घिरा रहता है। साथ ही, वह रोग से उभर भी नहीं पाता।
इन जगहों पर कभी न रखें दवाइयां
वास्तु शास्त्रों के जानकारों का मानना है कि घर के वायव्य कोण उत्तर और पश्चिम दिशा के कोण वाली दिशा में दवाइयां रखने से बचें। इस दिशा में दवाइयां रखने से दवाइयां बहुत धीरे प्रभाव करती हैं। वहीं दक्षिण पूर्व या दक्षिण दिशा में दवाएं रखने से आप कभी स्वस्थ नहीं रह पाएंगे। किचन और खासतौर से प्लेटफॉर्म पर दवाइयां रखने से आदमी को जीवनभर कोई न कोई रोग लगी रहती है।
वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में ही अपना दवाई बॉक्स रखना चाहिए। मान्यता है कि यहां फर्स्ट एड किट रखना भी अच्छा रहता है। यहां दवाइयां रखने से आदमी हमेशा स्वास्थ्य वर्धक रहता है और शीघ्र ठीक भी हो जाता है।