व्यक्ति के हार्ट के शेप की बात करें तो ये एक मुट्ठी के शेप का होता है, वहीं आपको बताते चलें कि एक नार्मल आदमी का हार्ट कम से कम 100,000 बार से अधिक धड़कता है, वहीं यदि हार्ट की पम्पिंग इससे कम होती है तो माना जाता है कि आदमी के हार्ट में कोई समस्या भी हो सकती है.
आपको बताते चलें कि जर्नल साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन में हाल ही में आए हुए एक रिसर्च के दौरान इस बात का जिक्र किया गया है कि, ओसाका विश्वविधालय के शोधकर्ताओं ने दिखाया कि पहले से अज्ञात उत्परिवर्तक से डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी नामक स्तिथि उत्पन्न हो सकती है, जो हार्ट के लिए बहुत सारी विफलताओं के एक प्रकार के मुख्य कारणों में से एक है.
हार्ट की बात करें तो ये हमारे शरीर का एक जरूरी भाग है, इसमें यदि कोई कठिनाई हो जाती है तो ये मृत्यु का एक बड़ा कारण भी बन सकता है, वहीं दिल से जुड़ी रोंगों से पूरे विश्व के लोग जूझ रहे हैं. आपको बताते चलें कि दिल की रोग का एक मुख्य कारण हो सकता है जिसे कि डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी या इसे (डीसीएम्) भी कहते हैं, अधिक मुद्दे इसके पारिवारिक ही सामने आते हैं.
रिसर्च के प्रसिद्ध लेखक डॉक्टर हिदेयुकी हाकुई का बोलना है कि दिल की स्वास्थ्य के लिए भी कैल्शियम बहुत ही अधिक जरूरी भूमिका निभाते हैं,इसलिए इनका शरीर में भरपूर मात्रा में होना बहुत ही अधिक आवश्यक होता है, कैल्शियम की बात आती है तो अक्सर लोग सोंचते है कि ये हड्डियों के लिए लाभकारी होती है वहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कैल्शियम हड्डियों के साथ-साथ दिल की स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है.