Face Pack For Glowing Skin: बेरीज (Berries) खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती हैं चेहरे पर लगाने में उतनी ही लाभकारी हैं। खूबसूरत स्कीन पाने के लिए आप बेरीज से बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने ब्यूटी रुटीन में बैरीज को शामिल कर लें। इससे आप तरह-तरह फेसपैक बना सकते हैं। झुर्रियों से लेकर स्कीन को मुलायम बनाने के कार्य में ये फेसपैक आते हैं। खास बात ये है कि बेरीज का इस्तेमाल आप सभी तरह की स्कीन पर कर सकते हैं। ब्लू बेरी, स्ट्रॉबेरी, रसबेरी, मलबेरी और चेरी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिनसे स्कीन लंबे समय तक चमकदार और जवां बनी रहती है। जानते हैं कैसे बनाएं बैरीज का फेसपैक
1- स्ट्रॉबेरी नींबू फेसपैक- स्ट्रॉबेरी में एंटी इंफ्लेमेटरी, एस्ट्रिंजेंट और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। तो स्कीन को सूरज की किरणों से बचाते हैं। इस फेसपैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में 3-4 स्ट्रॉबेरी लेकर पहले मैश कर लें। अब इसमें नींबू डालें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो दिखने लगेगा।
2- ब्लूबेरी, दही और शहद फेसपैक- इसके लिए आप थोड़ी ब्लूबेरी लेकर उन्हें किसी बाउल में मैश कर लें। अब इसमें दही और शहद मिला लें। इस पैक को अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट रहने दें बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक से अपकी स्कीन को विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलेगा। इस पैक को लगाने के बाद स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी।
3- रसबेरी और दही- चेहरे पर यदि झुर्रियां होने लगी हैं तो आप रास्पबेरी और दही से बने इस पैक को जरूर लगाएं। ये पैक स्किन को यूवी किरणों से भी बचाता है। आपको इसके लिए रास्पबेरी और दही को मिक्स करके पेस्ट बनाना है। अब इसे चेहरे और गर्दन पर करीब 15-20 मिनट के लिए रखें। बाद में ठंडे पानी से फेस को धो लें।
5- शहतूत और कच्चा दूध- शहतूत में भी विटामिन सी और विटामिन ए पाया जाता है। दूध के साथ इसे मिलाकर लगाने से स्कीन एकदम मुलायम हो जाएगी। आप इसके लिए शहतूत को पीस लें और उसमें दूध डालकर पेस्ट जैसा बना लें। अब इसे करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। रूखी स्कीन में इस पैक से जान आ जाएगी।