Benefits of Green Tea and Turmeric face pack in Hindi: चेहरा हमेशा ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आए इसके लिए समय-समय पर डिटॉक्सिफिकेशन बहुत जरूरी है। हालांकि जब बात आती है चेहरे को डिटॉक्स करने की तो लोग इसके लिए बाजार में मिलने वाले फेस पैक, फेस क्रीम, मसाज क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं वो पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट्स करवाते हैं। कुछ वक्त पहले की ही बात है मेरी एक दोस्त ने पार्लर जाकर एक फेस ट्रीटमेंट करवाया। मेरी फ्रेंड को लगा कि चेहरे पर इस तरह का ट्रीटमेंट करवाने से दाग-धब्बे और पिंपल्स खत्म हो जाएंगें, लेकिन उसके बाद कुछ उल्टा ही हो गया।
दरअसल, मेरी दोस्त को पार्लर का ट्रीटमेंट सूट नहीं किया और उसके चेहरे पर पहले से भी ज्यादा दाग-धब्बे और अन्य समस्याएं हो गईं। मेरे दोस्त की कहानी जानने के बाद आपको डरने की जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं है कि पार्लर के ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट हर किसी की स्किन को सूट करें हीं। अगर अगर आपको भी मेरी दोस्त की तरह ही पार्लर के ट्रीटमेंट स्किन पर परेशानी दे जाते हैं, तो आप घर पर ही एक फेस पैक के जरिए सुंदर और बेदाग स्किन पा सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको ग्रीन टी और हल्दी की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका और इसके फायदे।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में ड्राई स्किन ठीक करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, त्वचा बनेगी मुलायम
ग्रीन टी और हल्दी फेस बनाने के लिए सामग्री
- ग्रीन टी- 2 बड़े चम्मच
- हल्दी- 1 चम्मच
- पानी या गुलाब जल – 1 चम्मच
ग्रीन टी और हल्दी फेस का फेस पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बड़े बाउल में ग्रीन टी को निकाल लें। अगर आपके ग्रीन टी के बैग हैं तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ग्रीन टी को बाउल में निकालने के बाद उसमें 1 चुटकी हल्दी मिलाएं। हल्दी और ग्रीन टी के मिश्रण में गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- जब आपके सामने एक अच्छा सा पेस्ट तैयार हो जाए तो समझ जाएं कि फेस पैक बन चुका है। अब चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें।
- आप चाहें तो चेहरे को टोनर से भी साफ कर सकते हैं। चेहरे को साफ करने के बाद फेस पैक को लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- जब फेस पैक सूख जाए इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें और बाद में हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।
- ग्रीन टी और हल्दी के फेस पैक का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आपको साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है। चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।
ग्रीन टी और हल्दी के फेस पैक के फायदे- Benefits of Green Tea and Turmeric Face Pack
ग्रीन टी और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इन दोनों ही चीजों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों और पिंपल्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में घर पर चुकंदर से बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम, मिलेगा गुलाबी निखार
ग्रीन टी और हल्दी के पोषण तत्व त्वचा में मौजूद गंदगी को बाहर निकालते हैं, जिससे स्किन ग्लोइंग बनती है।
सर्दियों में मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की वजह से जिन लोगों को डार्क स्किन की प्रॉब्लम होती है, उनके लिए भी यह फेस पैक काफी फायदेमंद है।
नोट : ग्रीन टी और हल्दी के फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की एलर्जी, खुजली, जलन महसूस होती है तो इसे न लगाएं।
Image Credit: Freepik