Coconut Oil For Skin: नारियल का ऑयल न केवल बालों को हेल्दी बनाता है बल्कि इससे स्कीन भी खूबसूरत बनती है। प्रतिदिन नारियल का ऑयल लगाने से कई फायदे मिलते हैं। नारियल ऑयल का इस्तेमाल कुकिंग के अतिरिक्त कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। स्कीन पर नारियल का ऑयल लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं और कील मुहांसे की परेशानी समाप्त हो जाती है। प्रतिदिन नारियल ऑयल लगाने से स्कीन में नमी रहती है। जानते हैं कैसे नारियल ऑयल लगाने से आपकी स्कीन हेल्दी बनती है?
त्वचा के लिए नारियल ऑयल के फायदे
1- नारियल के साधारण ऑयल के मुकाबले वर्जिन कोकोनट तेल को स्कीन के लिए अधिक अच्छा माना जाता है।
2- नारियल का ऑयल स्किन में तुरंत एब्जॉर्ब हो जाता है। स्कीन में गहराई से समा कर नमी प्रदान करता है।
3- कील मुहांसों के दाग या स्कीन के अन्य दागों को नारियल ऑयल दूसरे ऑयल के मुकाबले शीघ्र दूर करता है।
4- हालांकि नारियल ऑयल के साथ ये परेशानी है कि ये स्कीन के अंदर समा जाता है, जिससे ऊपरी स्कीन रूखी रह जाती है।
5- यदि आपकी स्कीन या बाल बहुत रूखे रहते हैं, तो आपके नारियल का ऑयल नहीं लगाना चाहिए।
6- ऑयली स्किन वालों के लिए नारियल का ऑयल अच्छा है ये स्किन के अंदर नमी पहुचाता है।
7- स्कीन पर अधिक नारियल का ऑयल लगाने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। जिससे पिंपल की परेशानी हो सकती है।
8- नारियल ऑयल स्कीन के लिए अच्छा है, लेकिन लेकिन आपकी स्किन कैसी है ये इसके ऊपर निर्भर करता है।