साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर महिला पसंद करती है। ऐसे में हिंदुस्तान की स्त्रियों की वॉडरोब में साड़ियां जरूर मिल जाएंगी। साड़ी की डिमांड को देखते हुए बाजार में हर रोज नए-नए फैब्रिक और डिजाइन्स की साड़ियां देखने को मिलती हैं। क्या आपको पता है कि कई साड़ियों की फैब्रिक ऐसी भी होते हैं जो आपको पसंद नहीं आती हैं, लेकिन जब आप इनको पहनती हैं तो ये साड़ी आपके ऊपर बहुत सुंदर लगती है। वहीं कई बार महंगी साड़ियां भी आपके ऊपर फीकी लगती हैं। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपके बॉडी टाइप पर कौन सा फैब्रिक अधिक अच्छा लगेगा।
पियर शेप बॉडी- पियर शेप बॉडी में आपका लोअर पार्ट हैवी और अपर पार्ट पतला होता है। इसके साथ ही आपकी कमर कर्वी होती है, जिस वजह से आपको हमेशा अपने अपर पोर्शन को हाईलाइट करना चाहिए। क्योंकि आपकी बॉडी का स्ट्रक्चर थोड़ा सा अन बैलेंस होता है। इसलिए आपको ऐसी साड़ी चुननी चाहिए, जो आपके फिगर को बैलेंस का इल्यूजन दे। वहीं यदि आपकी बॉडी शेप पियर शेप में है तो आपको शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ियों को पहनना चाहिए। वहीं आपको बोल्ड कलर और बॉर्डर वाली साड़ियों को चुनना चाहिए।
एप्पल शेप बॉडी- इस बॉडी टाइप की स्त्रियों का ऊपर का एरिया अधिक भारी होता है। यदि आपका बॉडी टाइप भी एप्पल शेप है तो ऐसे में आपको इस तरह के फैब्रिक को चुनना चाहिए, जो आपके टमी के फैट को छिपाने में हेल्पफुल हो। इसलिए आपके बॉडी पर सिल्क फैब्रिक की साड़ियां बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। बता दें ये आपके कमर के एरिया को कवर करने में सहायता करेंगी।