कोविड-19 वायरस का कहर कम होता दिखाई नहीं दे है. कोविड-19 के मुद्दे जैसे ही कम होने लगते हैं, वैसे ही इसका एक नया रूप आ जाता है और तबाही मचाने लगता है. पिछले तीन वर्षों में कोविड-19 वायरस के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमीक्रोन जैसे वेरिएंट देखने को मिले हैं. इनमें सबसे अधिक खतरनाक ओमीक्रोन रहा है, जिसके लक्षण तो अधिक गंभीर नहीं हैं लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है.अब जैसे ही ओमीक्रोन का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, तो इसके सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) ने कई राष्ट्रों में कहर मचाना प्रारम्भ कर दिया है. इस वेरिएंट को स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) का नाम दिया गया है. आश्चर्य की बात यह है कि हर नया वेरिएंट अपने साथ विभिन्न तरह के लक्षण लेकर आ रहा है और यह वायरस भी कुछ ऐसे लक्षण साथ लेकर आया है जिन्हें पहचानना मुश्किल है.हम आपको स्टील्थ ओमीक्रोन वेरिएंट के कुछ ऐसे इशारा और लक्षण बता रहे हैं, जिनके जरिए आप इसकी पहचान कर सकते हैं. इससे आपको स्थिति का तेजी से पता लगाने और जटिलताओं से बचने के लिए ठीक कदम उठाने में सहायता मिल सकती है.
कोविड-19 वायरस
का कहर कम होता दिखाई नहीं दे है. कोविड-19 के मुद्दे जैसे ही कम होने लगते हैं, वैसे ही इसका एक नया रूप आ जाता है और तबाही मचाने लगता है. पिछले तीन वर्षों में कोविड-19 वायरस के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमीक्रोन जैसे वेरिएंट देखने को मिले हैं. इनमें सबसे अधिक खतरनाक ओमीक्रोन रहा है, जिसके लक्षण तो अधिक गंभीर नहीं हैं लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है.
अब जैसे ही ओमीक्रोन का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, तो इसके सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) ने कई राष्ट्रों में कहर मचाना प्रारम्भ कर दिया है.
स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron)
का नाम दिया गया है. आश्चर्य की बात यह है कि हर नया वेरिएंट अपने साथ विभिन्न तरह के लक्षण लेकर आ रहा है और यह वायरस भी कुछ ऐसे लक्षण साथ लेकर आया है जिन्हें पहचानना मुश्किल है.
हम आपको स्टील्थ ओमीक्रोन वेरिएंट के कुछ ऐसे इशारा और लक्षण बता रहे हैं, जिनके जरिए आप इसकी पहचान कर सकते हैं. इससे आपको स्थिति का तेजी से पता लगाने और जटिलताओं से बचने के लिए ठीक कदम उठाने में सहायता मिल सकती है.
स्टील्थ ओमीक्रोन को दो सामान्य लक्षण
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ( विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ने हाल ही बताया था कि पिछले वायरस की तुलना में ओमीक्रोन मुख्य रूप से फेफड़ों के बजाय ऊपरी श्वसन पथ को प्रभावित करता है. स्टेल्थ ओमीक्रोन भी ऐसा ही करता है. यह वेरिएंट बहुत ज्यादा नया है और इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. इसके बारे में केवल इस बात की पुष्टि हुई है कि इसके प्रारंभिक हालत में दो विशिष्ट लक्षण होते हैं- चक्कर आना और थकान.
2-3 दिन में महसूस हो सकते हैं यह लक्षण
वैसे चक्कर आने और थकान होने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन यदि लक्षण आपको एक दिन से अधिक तक यह लक्षण परेशान कर रहे हैं, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए. ये लक्षण वायरस से संक्रमित होने के दो-तीन दिनों के भीतर प्रकट हो सकते हैं और शरीर में अधिक समय तक रह सकते हैं.
स्टील्थ ओमीक्रोन के अन्य लक्षण
ऊपर बताए गए लक्षणों के अतिरिक्त आपको यह लक्षण भी महसूस हो सकते हैं-
बुखार
अत्यधिक थकान
खांसी
गले में खराश
सिरदर्द
मांसपेशियों की थकान
उच्च दिल गति
कैसे करें बचाव
ओमीक्रोन का सबवेरिएंट मूल संस्करण की तरह सरलता से फैल सकता है. इसकी अत्यधिक संक्रामक प्रकृति के कारण, यह पहले से ही कई राष्ट्रों में फैल चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह और तेजी से फैल सकता है. स्वयं को बचाने का एकमात्र उपाय है कोविड-19 का टीका लगवाना और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना है.