Tips To Deal With Armpit Rashes: वातावरण में शुष्क हवा होने के कारण सर्दियों में त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। इसके कारण त्वचा के अलग-अलग हिस्सों में खुजली और इरिटेशन भी होने लगती है। इसलिए सर्दियों में स्किन को बार-बार मॉइस्चराइज करने की सलाह दी जाती है। वहीं इस दौरान कई लोगों को ऑर्मपिट (कांख) रैशेज भी होने लगते हैं। इसका मुख्य कारण सर्दियों में टाइट कपड़े पहनना या स्किन मॉइस्चराइज न करना हो सकता है। वहीं ज्यादा गर्म कपड़े पहनने या गीले शरीर पर कपड़े पहन लेने से भी बगल में रैशेज हो सकते हैं। लेकिन अगर कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जाएं, तो इस समस्या से जल्द राहत मिल सकती है। तो चलिए इसी विषय पर बात करते हुए जानें इन नुस्खों के बारे में।
एलोवेरा जेल
सर्दियों के दौरान बगल में होने वाले रैशेज इरिटेशन पैदा करने लगते हैं। इसके कारण बगल में खुजली बहुत ज्यादा होने लगती है। इससे राहत पाने के लिए आप एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटी और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्किन इंफेक्शन से जल्द राहत दे सकते हैं। जल्द राहत पाने के लिए आप नहाने के बाद एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
नारियल तेल
सर्दियों में ड्राईनेस बढ़ने से बगल में रैशेज हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप नारियल तेल इस्तेमाल करते हैं, तो आपको खुजली और इरिटेशन से जल्द राहत मिल सकती है। नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्किन इंफेक्शन कम करने और स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मदद कर सकते हैं। खुजली से राहत पाने के लिए आप रात को सोने से पहले नारियल तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आर्मपिट (कांख) में रैशेज होने पर अपनाएं ये 5 टिप्स, जलन और खुजली से मिलेगी राहत
नीम का पेस्ट
अगर आप नीम की पत्तियों को पीसकर रैशेज पर लगाते हैं, तो इससे आपको खुजली से जल्द राहत मिल सकती है। नीम में मौजूद प्राकृतिक गुण स्किन इंफेक्शन कम करते हैं, जिससे रैशेज से भी राहत मिलती है।
एंटी-फंगल क्रीम लगाएं
अगर आपको रैशेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है, तो डॉक्टर की सलाह पर कोई एंटी-फंगल क्रीम इस्तेमाल करें। इससे आपके स्किन रैशेज से जल्द राहत मिलेगी,साथ ही आपको खुजली की समस्या भी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- आर्मपिट (कांख) के दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है इन 4 गंभीर बीमारियों का संकेत
ठंडी सिकाई करें
ठंडी सिकाई से आपको रैशेज में आराम मिल सकता है। इससे रैशेज से होने वाली खुजली भी कम होती है, साथ ही आप ज्यादा रिलेक्स महसूस करते हैं। इसलिए जब भी आपको ज्यादा खुजली महसूस हो, ते बर्फ की सिकाई करें।
अगर आपकी समस्या ज्यादा समय से बनी हुई है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।