पुदीना (Peppermint) खाने के अतिरिक्त स्किन के लिए भी लाभकारी है. पुदीने का इस्तेमाल हिंदुस्तान के तकरीबन हर घर में किया जाता है, हालाँकि बहुत ज्यादा कम लोग इस बात को जानते हैं कि ये मूल रूप से यूरोप का पौधा है. जी हाँ और इसका शरबत के तौर पर या फिर च्यूइंग गम के रूप में उपयोग होता है. पुदीना (Peppermint) में एंटीबैक्टिरीयल, एन्टीसेप्टिक और पेनकिलर गुण उपस्थित होते है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं पुदीने के फायदों के बारे में.
सर्दी-खांसी- आज के समय में बदलते मौसम की वजह से सर्दी और खांसी होना आम बात है. ऐसे में पुदीना (Peppermint) डालकर भाप लेने से ऐसी बीमारियां जल्द दूर हो जाती हैं.
पेट दर्द- कई बार लोग गलत चीजे खा लेते हैं और इन्हे खाने से कई परेशानियां प्रारम्भ हो जाती हैं और जो आगे चलकर पेट का रूप ले लेती है. ऐसे में पुदीने (Peppermint) के रस को चीनी के साथ खाए.
सिर दर्द- कई परेशानियों के चलते सिर दर्द होने लगता है. ऐसे में यदि आप पुदीने (Peppermint) के पत्ते को पीसकर सिर पर लगाएंगे तो ये दर्द कम हो जाएगा.
दांत दर्द- दांतों की कठिनाई आज के समय में आम हो चुकी है जो किसी भी एज ग्रुप के लोगों को हो सकती ह. ऐसे में इस दर्द से निजात पाने के लिए पुदीना (Peppermint) का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी पत्तियों को दांतों के बीच में रखकर दबाने से लाभ होता है
मुंहासे – इसके लिए पुदीना के ऑयल (Peppermint) को चेहरे पर लगाएं, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो मुंहासों को समाप्त करते है.