Palmistry Lucky Sign: ऐसा बोला जाता है कि कोई भी इंसान जैसा कार्य करता है उस हिसाब से उसकी रेखाएं बनती बिगड़ती हैं. इसलिए हाथ की रेखाओं का फल कभी भी स्थाई नहीं होता. हथेली की कुछ रेखाएं अच्छी बातों की तरफ संकेत करती हैं तो वहीं कुछ जीवन में आने वाली परेशानियों के बारे में बताती हैं. हर रेखा का अपना महत्व होता है. आज यहां हम बताने जा रहे हैं एक ऐसी रेखा के बारे में जो कम ही लोगों के हाथ में देखने को मिलती है. ये रेखा बहुत शुभ मानी जाती हैं.
आपने अपने हाथ की लकीरों पर कभी ध्यान दिया होगा कि इन लकीरों से कई तरह की आकृतियां बनती हुई प्रतीत होती हैं. इन्हीं में से एक आकृति होती है (Y) आकार की. हाथ में बन रहा ये वाई का निशान शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी. यदि Y आकार की रेखा जीवन रेखा से होकर चंद्र पर्वत पर जाकर रुक जाए तो ये निशान बहुत शुभ और फलदायक माना जाता है. जिसकी हथेली में ऐसी आकृति होती है वो आदमी विदेश यात्रा करता है. आमतौर पर ऐसी रेखा वाला आदमी स्वयं का कार्य करता है और आर्थिक रूप से समापन होता है.
अगर किसी इंसान की हथेली की रेखा यदि जीवनरेखा से निकलते हुए साधारण वाई का निशान बनाती है तो ये स्थिति अशुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि जिस भी आयु में यह रेखा जीवन रेखा को काटती है उसी आयु से इंसान को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी रेखा आदमी के गंभीर रूप से बीमार होने का कारण बनती है.