Home Men health मैथुन का समय कम हो गया है तो घबराना कैसा ? कीजिये ये फौलादी उपचार

मैथुन का समय कम हो गया है तो घबराना कैसा ? कीजिये ये फौलादी उपचार

by anu
Methun,Health,Ayurved,Tips,Gharelu Nuskhe,desi ilaaj

मैथुन एक शारीरिक जरूरत है और सफल मैथुन बहुत बड़ी मानसिक जरूरत मानी जाती है । किंतु बहुत से व्यर्थ कारणों से कुछ मित्र स्त्री समागम के समय बहुत ही जल्दी निबट जाते हैं जो कि एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बन जाता है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वो कारगर नुस्खे बताने जा रहे हैं जो कि मन में नयी उमंग भरकर जीवन को पुनः रंगीन बना देते हैं ।

1 :- खजूर का सेवन इस रोग में बहुत ही लाभकारी होता है रोज सुबह और शाम के समय एक गिलास दूध के साथ 2 खजूर का सेवन करना नसों को नयी ताकत देता है जिससे पुरुष अपने पुरुषार्थ को सिद्ध कर सकता है ।

2 :- 24 घण्टे तक बादाम की 6-8 गिरियों को पानी में भिगोकर, छिलका उतारकर पीस लें और एक चम्मच देशी घी के साथ भून लें फिर देशी खाण्ड मिलाकर मीठा किये गये दूध के साथ के साथ मिलाकर रोज एक या दो बार पीने से शरीर पुष्ट होता है और समागम की शक्ति भी बढ़ती है ।

3 :- रोज सुबह और शाम के समय अंजीर के दो फल खूब चबा चबा कर खाने चाहिये ।

4 :- सुबह के समय खाली पेट, गाय के एक गिलास दूध के साथ कच्चा नारियल खाना चाहिये । ध्यान रखें नारियल केसाथ सेवन किया जाने वाला दूध ज्यादा गर्म ना हो ।

5 :- त्रिफला का काढ़ा बनाकर मिश्री के साथ मिलाकर पीने से अद्भुत शक्ति प्राप्त होती है ।

6 :- अश्लील साहित्य और विचारों से मुक्ति पाइये । बार बार ऐसा चिंतन करने से शुक्र की गति वेगवान होती है और समागम के समय पुरुष जल्दी ही फारिग हो जाता है ।

7 :- अश्वगंधा और कौंच के बीज का बराबर मात्रा में 5-5 ग्राम चूर्ण का सेवन सोने से एक घण्टा पहले दूध के साथ करना चाहिये ।

यह प्रकाशित जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept