Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। घर में रखी हर वस्तु को यदि वास्तु नियमों के हिसाब से रखा जाए, तो वे शुभ फल देती है। घर के निर्माण से लेकर घर की सजावट सभी में वास्तु का अहम भूमिका होता है। घर का हर रूम, किचन, बाथरूम और छत आदि में भी वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाता है। कहते हैं कि घर में वास्तु अनुरूप होने से घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है। वहीं, यदि कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो जीवन में अस्थिरता आ जाती है। और घर में वाद-विवाद और कलेश की स्थिति बनी रहती है।
घर का लिविंग रूम भी परिवार के सदस्यों की तरक्की में जरूरी किरदार निभाता है। लिविंग रूम में रखा हुआ सामान यदि वास्तु मुताबिक न रखा जाए, तो घर में निगेटिव एनर्जी का वास होता है। इससे घर में कलह-कलेश की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में लिविंग रूम के कुछ नियमों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए जानें।
लिविंग रूम के लिए वास्तु के नियम (Living Room Vastu Niyam)
– वास्तु जानकारों का मानना है कि लिविंग रूम में यदि फिश टैंक रखा जाए तो शुभ माना जाता है। इसे हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। इसके अलावा, बिजली वाले पानी के उपकरण भी रखे जा सकते हैं।
– इस बात का भी ध्यान रखें कि लिविंग रूम आयताकार या वर्गाकार ही हो।
– लिविंग रूम में रखी हुई टेबल या चेयर को इस तरह रखें कि उससे आने-जाने में कठिनाई नहीं हो। वास्तु के मुताबिक लिविंग रूम उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए।
– वास्तु एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर में शाम के समय दीया या मोमबत्ती अवश्य जलाएं। इससे घर से नकारातमक शक्तियां दूर रहती हैं।
– मान्यता है कि लिविंग रूम में फूल अवश्य लगाने चाहिए। इतना ही नहीं, आर्टिफिश्यल फूलों की स्थान वास्तविक के फूल लगाना अधिक लाभकारी होता है। वहीं, छत और दिवार का रंग भी भिन्न-भिन्न होना चाहिए।
– सकारात्मक शक्ति के संचारण के लिए लिविंग रूम में अधिक ले अधिक खिड़कियां लगाएं।
– इस बात का भी ध्यान रखें कि लिविंग रूम दुःखी, झगड़े या फिर रोने वाले फोटो न लगाएं, ऐसा करने से घर में निगेटिव शक्ति का वास होता है।
– इलैक्ट्रिक चीजों को लिविंग रूम में दक्षिण दिशा में स्थान दें। वहीं, इस दिशा में रेक या आलमारी बनवाई जा सकती है। साथ ही इसी दीवार पर टीवी लगाएं।