शादियों और पार्टियों के सीजन में कई बार हम समय की कमी महसूस करते हैं। लेकिन इतना सारा काम, इतने सारे दोस्त और उस बीच अपने निकाल पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आपको किसी विवाह या पार्टी में जाना हो तो पार्लर जाने के लिए भी समय नहीं मिल पाता है। वहीं विवाह यदि आपके घर की हो तो यह और भी परेशानी भरा हो सकता है क्योंकि घर के कार्य में ही समय निकल जाता है और आप ठीक से तैयार ही नहीं हो पाती हैं। ऐसे में हम यहां आपको कुछ सरल से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप सुंदर दिख सकती हैं। चलिए जानते हैं।
अपनी स्किन को पार्टी से पहले एक्सफोलिएट जरूर करें- यदि आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो अपनी स्किन को पार्टी से पहले एक्सफोलिएट जरूर करें। आप इसे एक रात पहले भी कर सकती हैं लेकिन इतना समय जरूर दें कि स्किन में यदि कोई स्क्रैच आदि पड़े तो वो रिकवर हो सके। वहीं ध्यान रहे कि स्क्रब करने के तुरंत बाद मेकअप नहीं लगाएं।
फेस मास्क लगाकर स्किन को तैयार करें- अपने फेस पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए ये महत्वपूर्ण है कि आप फेस मास्क का उपयोग जरूर करें। वहीं इसके लिए यदि आपकी स्किन ऑयली है तो चारकोल मास्क लगाएं और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोई मॉइश्चराइजिंग शीट मास्क चुनें।
फेस मास्क के बाद भी स्किन को हाइड्रेट करें- अब ये स्टेप इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि मेकअप लगाने के समय आपकी स्किन ड्राई न रह जाए। इसलिए मास्क लगाने के बाद स्किन को हाइड्रेट जरूर करें। इसके बाद आप अपने फेस पर मेकअप लागू कर सकते हैं।