शायद ही कोई ऐसा आदमी हो जिसके शरीर पर कहीं तिल न हो. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ उभरते हैं. हर तिल का भिन्न-भिन्न महत्व होता है. आमतौर पर आदमी के शरीर पर काले तिल होते हैं लेकिन वहीं कुछ लोगों के शरीर पर भूरे और लाल तिल भी होते हैं. शरीर के भिन्न-भिन्न हिस्सों पर उपस्थित तिल हमारे जीवन के बारे में कुछ न कुछ बताते हैं. तिलों से इस बात का भी पता चलता है कि आदमी कितना भाग्यवान है. यहां हम जानेंगे हाथ में उपस्थित शुभ तिलों के बारे में.
जिन लोगों की हथेली के बीच में तिल होता है वो बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनके पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती. ये पैसा कमाने के साथ-साथ पैसा जोड़ने में भी माहिर माने जाते हैं. इनके पास खूब बैंक बैलेंस होता है. ऐसा माना जाता है कि ये जिस कार्य में हाथ डालते हैं उसमें सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों को कम मेहनत में ही बहुत ज्यादा कुछ हासिल हो जाता है.
हथेली के अंगूठे के ठीक नीचे शुक्र पर्वत का जगह होता है. जिन लोगों के हाथ में इस स्थान तिल होता है उनके पास धन की कभी कमी नहीं होती. हालांकि ये लोग बहुत ज्यादा खर्चीले होते हैं और इन्हें जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.
जिन लोगों की हथेली के सूर्य पर्वत पर तिल होता है उन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हथेली में सूर्य पर्वत रिंग फिंगर के ठीक नीचे उपस्थित रहता है. जिनके सूर्य पर्वत पर तिल होता है उन्हें समाज में बदनामी का सामना करना पड़ता है.
हथेली की बीच वाली उंगली के ठीक नीचे शनि पर्वत का जगह होता है. जिनके शनि पर्वत पर तिल होता है उन्हें किसी भी काम में बाधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों के काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं. जिन लोगों की दिल रेखा पर तिल होता है उन्हें दिल संबंधी रोंगों का सामना करना पड़ता है. दिल रेखा पर तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है.
जिस किसी आदमी की बाईं हथेली पर तिल होता है वो बहुत ज्यादा खर्चीले होते हैं. ये लाइफ में पैसा तो खूब कमाते हैं लेकिन बचा नहीं पाते हैं. वहीं दाएं हाथ की हथेली के ऊपरी भाग पर तिल होना शुभ माना जाता है. इन लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है.