कई वजहों से हम कई बार घर वालों के साथ दीवाली नहीं मना पाते हैं, ऐसे में दूर रहकर भी घर की याद न आये इसलिए अपनी दीवाली कुछ इस अंदाज में मनायें और दीवाली को Happy बनायें।
घर से दूर भी दिवाली होगी Happy Diwali
दिवाली खुशियों का त्यौहार है और परिवार के साथ दीवाली मनाने पर ये खुशियां कई गुना बढ़ जाती हैं। लेकिन ओवर बुक्ड ट्रेनें, कुछ ज्यादा ही बॉसी बॉस या घर से बहुत ज्यादा दूरी जैसी वजहों से हम कई बार घर वालों के साथ दिवाली नहीं मना पाते हैं। इस बार भी दिवाली पर कई लोग ऐसे हैं जो अपने घर से दूर रहकर दिवाली मना रहे हैं। तो आपको बता दें कि घर से दूर होने पर भी आप अपनी दिवाली को Happy Diwali बना सकते हैं। चलिये जानें कैसे
तैयारियों में छिपी होती है बड़ी खुशी
किसी उत्सव या पर्व की बड़ी खुशी उसके लिये की जाने वाली तैयारियों को करने में मिलती है। इस तैयारी वाले महौल को ही लोग फैस्टिव सीज़न कहते हैं। तो फिर भले ही आप इस दिवाली घर न जा पाए हों, लेकिन आपको दिवाली के लिये तैयारियां जरूर करनी चाहियें। कैंडल लाएं, दिये सजाएं, बाज़ार से कुछ डेकोरेशन का सामान व नए कपड़े खरीदें, दोस्तों के लिये गिफ्ट लाएं और बढ़िया सा खाना बनाएं। हमें विश्वास है कि आपको दिवाली वाला फील जरूर आएगा।
संस्कार और रिवोज़ों को फॉलो करें
संस्कार और रिवोज़ों के हिसाब से मनाएं दिवाली। आज की पीढ़ी पढ़ी-लिखी है, लेकिन पढ़े-लिखे होने का ये अर्थ नहीं कि हम संस्कार और रिवोज़ों को सिरे से नकार दें या इन्हें जानने की कोशिश ही न करें। तो घर फोन करें और पेरेंट्स से पूछें कि रीति-रीवाज़ के हिसाब से क्या चीज़ें दीवाली पर आप कर सकते हैं। यकीन मानियेगा, इससे न सिर्फ आपके माता-पिता बेहद खुश होंगे बल्कि आपको भी दिवाली बेहद खुशियों भरी लगेगी।
खाना करेगा सारी कमियां दूर
पुरानी कहावत है कि, ‘दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है’, और ये बात सौ टका सच भी है। लाख मूड ख़राब हो, अगर मनसंद स्वादिष्ट खाना मिल जाए तो चहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। तो इस दिवाली कुछ कमाल का खाना बनाएं, इसे खुद भी खाएं और दोस्तों को भी खिलाएं।
दोस्तों के साथ दिल से मानाएं दिवाली
देखियें परिवार को कोई भी चीज़ रिप्लेस नहीं कर सकती, लेकिन पक्के वाले दोस्त भी तो परिवार ही होते हैं। तो एडवांस में अपने लोकल बेस्ट फ्रैंड्स को ऑफिशियल और अनऑफीशियल न्यौता भेज दें। अपने घर को दियों और खूबसूरत कैंडस्ल से सजाएं। कोई बढ़िया या इत्र छिड़के और खूबसूरत सा म्यूज़िक लगाएं। दिल खोल कर महमानों की हमाननवाज़ी करें और दिवाली को घर से दूर होने पर भी हैप्पी वाली दिवाली बनाएं।