Home Health Tips अनार का छिल्का है उतना ही उपयोगी जितना अनार

अनार का छिल्का है उतना ही उपयोगी जितना अनार

by anu
Pomegranate,Peels,Benefits,Tips,Ayurved,Gharelu-Nuskhe,Health

क्या आप जानते है ? गुणों से भरपूर है अनार का छिल्का | अनार का छिल्का है उतना ही उपयोगी जितना अनारअनार अत्यन्त पौष्टिक एवं स्वादिष्ट फल है परन्तु पौष्टिक होते हुए भी यह कम ही प्रयोग में लिया जाता है अनार का प्रयोग फल के रूप में कम बल्कि औषधि के रूप में ज्यादा किया जाता है अनार के विषय में सभी जानते है कि यह महत्वपूर्ण है परन्तु क्या आप जानते है की अनार का छिल्का भी उतना ही उपयोगी है जितना अनार

अनार के छिलके से स्वास्थ्य लाभ :-
1. अनार के छिलके को फेंके नहीं सुखाकर पीस ले जब भी पेट दर्द हो तो दूध के साथ फंकी मार ले

2. अनार के छिलकों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है

3. अनार के छिलके लहसुन के साथ पीसकर फोड़े -दाद,खाज पर लगाने से फायदा होता है

4. अनार के छिलकों का चूर्ण 1-1 चम्मच सुबह-शाम ठंडे पानी के साथ लेने से अधिक होने वाले मासिक बंद हो जाता है

5. अनार के सूखे छिलके व् लौंग पानी में उबालकर पीने से दस्त व् पेचिश में लाभ होता है

6. अनार के छिलकों का चूर्ण शहद मिलाकर लेने से दमा और श्वाश में फयदा होता है

7. अनार के छिलकों को सुखाकर,पीसकर और गुलाबजल मिलाकर उबटन करने से शरीर के दाग मिट जाते है

8. अनार के छिलकों को पीसकर ,हल्दी मिलाकर ,अंदरूनी चोट नील आदि पर लगाने से पीड़ा दूर होती है

9. अनार के छिलके को मुंह में रख कर उसका रस चूसने से खांसी में लाभ होता है

10. अनार की छिल्का 20 ग्राम ,कालीमिर्च 10 ग्राम,छोटी पीपल 20 ग्राम तथा जवरवार 5 ग्राम का महीन चूर्ण कर इसमें 8 ग्राम गुड मिलाकर छोटे बेर बराबर गोलिया बना ले 1-1 गोली दिन में 3 बार चूसने से हर प्रकार की खांसी जाती है

11. रोगी को अनार का छिल्का डाल दूध उबाल कर पिलाए काली खांसी बिलकुल दूर हो जाएगी

12. सर में जहां बाल गायब हो अनार के पत्ते पीसकर लेप करें

13. अनार के छिलकों को आग में भूनकर पीस ले 50 ग्राम चूर्ण में 20 ग्राम अजवायन पीसकर मिला ले आधा चम्मच दिन में दो बार ले इससे बहुमूत्रता की समस्या बिलकुल खत्म हो जाएगी

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept