Covid-19 Cases in India: कोविड-19 वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) लोगों के लिए बहुत ज्यादा चिंता की बात बन चुका है। इसकी संक्रमण की दर डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के मुकाबले बहुत ज्यादा अधिक देखने को मिल रही है। प्रतिदिन बहुत ज्यादा संख्या में केस सामने आ रहे हैं। इस पर शोधकर्ता अभी रिसर्च कर रहे हैं। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी ओमिक्रोन संक्रमित कर रहा है। जिससे जानकारों की चिंताएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार, ओमिक्रोन अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन इस बीच बड़ा प्रश्न उठता है कि यह लोगों की इम्यूनिटी को कितना प्रभावित कर सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ओमिक्रोन या फिर कोविड-19 का कोई भी अन्य वेरिएंट आपकी इम्यूनिटी को ओर बेहतर कर सकता है। लेकिन इसके बाद भी यह अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।
संक्रमण से सुरक्षा
हालांकि इसके 6 महीने बाद उसका प्रभाव समाप्त हो जाता है और प्रोटेक्शन रेट बहुत ज्यादा गिर जाता है। लेकिन वैक्सीनेटेड लोगों में कोविड-19 वायरस का दिखना बहुत ज्यादा चिंताजनक साबित हुआ है। इसको लेकर शोधकर्ता इस पर रिसर्च कर रहे हैं। देशभर में ओमिक्रोन के हजारों की संख्या में केस पहुंच चुके हैं