सर्दियों में फटें होठों की परेशानी का सामना सभी करते हैं। कई बार फटें होठों का कारण मौसम नहीं बल्कि, आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे प्रोडक्ट्स या फिर अनहेल्दी ग्रूमिंग रूटीन भी हो सकता है। लिपस्टिक एक ऐसा कॉस्मेटिक है जिसको लगाने के बाद कई लोग होंठ फटने की कम्पलेन करते हैं। आजकल मेट लिपस्टिक बहुत ज्यादा चल रही हैं, इनके इस्तेमाल के बाद भी होंठ फटने की शिकायतें आती हैं।
वहीं कुछ लोगों के साथ तो यह परेशानी इतनी बढ़ जाती है की की उनके होठों में दर्द भी होने लगता है। ऐसी स्तिथि में होठों को ठीक होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नही हैं, क्योंकि हम यहां आपको कुछ सरल से टिप्स बताएंगे जिसे अपनाकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।
प्रोडक्ट क्वालिटी का रखें ख्याल -लिपस्टिक कौन से प्रोडक्ट्स से बना है साथ ही साथ किस क्वालिटी का है इन सब बातों को लिपस्टिक खरीदते हुए जरूर देखें . बता दें जब होठों पर जयादा समय तक टिकने वाली मेट लिपस्टिक बनाई जाती हैं उस समय कई तत्वों को मिलाया जाता है। वहीं कई लिपस्टिक में कम ऑयल मिलाया जाता है जिसकी वजह से लिपस्टिक होठों को ड्राई बनाती हैं। इसलिए लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें। कि उसमें कौन-कौन से तत्व की कितनी मात्रा है।
होठों को करें एक्सफोलिएट-किसी भी लिपस्टिक को लगाने से पहले होठों को एक्सफोलिएट जरूर करें। ऐसा करने के लिए अपने होठों को लिप्स स्क्रब की सहायता से हल्के हाथ से एक्सफोलिएट जरूर करें। इससे आपके होठों की स्किन हेल्दी रहेगी और आपके होंठ फटेंगे नहीं।
मॉइस्चराइज़र लगाएं -होठों पर समय-समय पर मॉइस्चराइज़र लगाना बहुत ज़रूरी होता है क्यूंकि हमारे होठों की स्कीन इतनी सेंसिटिव होती है की इसका ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है। होठों को मॉइस्चराइज और एक्सफोलिएट जरूर करें ये आपके होठों के लिए बहुत असरदार करार होगा।
लिप लाइनर का इस्तेमाल करें –लिप लाइनर आपके होठों पर लिपस्टिक को आपके मुंह के आसपास जमने से रोकेगा। इसके साथ ही लम्बे समय तक टिकने में सहायता करेगा। इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं।