जल्द ही गर्मियों के मौसम की आरंभ होने वाली है। गर्मी आते ही सनरेज़ से होने वाली टैनिंग की चिंता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। बाज़ार में टैनिंग से निपटने के लिए कई प्रोडक्ट्स ज़रूर हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स भी हमारी स्किन पर अधिक प्रभाव नहीं डालते। ऐसे में सोचने की बात ये रहती है कि यदि टैनिंग हो गयी तो उससे कैसे निपटेंगे? ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से फेस मास्क हैं जिनसे आप टैनिंग दूर कर सकती हैं। चलिए जानते हैं।
खीरा, तरबूज और मिल्क पाउडर का बनाएं मास्क –अपने चेहरे से ट्रेनिंग को हटाने के लिए आपकी रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने के लिए आप एक चम्मच खीरे का जूस एक चम्मच तरबूज, 2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर ले खीरे के जूस तरबूज और मिल्क पाउडर को एक ब्लेंडर में डालकर उसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर 30 मिनट बाद नार्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें।
बादाम, दही और हल्दी का मिश्रण – आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बादाम स्कीन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके साथ-साथ यह हमारी रंग को हल्का बनाने में भी सहायता करता है। ऐसे में आप बादाम दही को मिलाकर उसके साथ हल्दी का एक मास्क बना सकती हैं। ऐसा करने के लिए एक चम्मच कुटा हुआ बादाम , एक चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी पाउडर को मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर इसको सर्कुलर मोशन में हल्के हाथ से घुमाते हुए स्क्रब करें और फिर पानी से मुंह धो लें।
मूंग दाल और टमाटर का मास्क –चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए मूंग दाल बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसके साथ साथ ही स्कीन को साफ भी करती है। वहीं दूसरी ओर टमाटर एक नेचुरल टोनर माना जाता है जो कि हमारे चेहरे पर ग्लो भी लाता है। आप इसका पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच भीगी हुई मूंग दाल एक चम्मच टमाटर का पल्प लें। इन दोनों को मिलाकर आप एक पेस्ट बनाएं जिसको कि अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।