ज्यादातर लोगों को यह तो मालूम होता है कि मेकअप करते समय किन प्रोडक्ट का हमें इस्तेमाल करना है, लेकिन यह नहीं पता होता कि किस ढंग से करना है, जिसके कारण हमारा मेकअप कभी-कभी गड़बड़ भी हो जाता है। इसका प्रभाव सीधा-सीधा मेकअप पेपर का है। मेकअप जो कि चेहरे को अच्छा दिखाने के लिए लगाया जाता है, वो भी अब चेहरे को गड़बड़ दिखाने लगता है। यदि आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो आपको मेकअप प्रोडक्ट्स को लागू करने का ठीक उपाय मालूम होना बहुत महत्वपूर्ण है। आप यदि मेकअप लागू करने के ठीक क्रम को अनुसरण करेंगे तो आपका मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा। यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह से मेकअप करना चाहिए। चलिए जानते हैं।
Step 1: मेकअप की आरंभ क्लीन्ज़र से करें। क्लीन्ज़र लागू करने से आपके चेहरे पर जो भी गंदगी है, वह सब निकल जाएगी। आप इसके लिए नेचुरल क्लीन्ज़र के रूप में दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Step 2: टोनर स्किन का पीएच लेवल को कंट्रोल करके रखता है। टोनर के लिए आप एलोवेरा कारागार को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 3: अगला स्टेप आता है सीरम का, सिरम से आपकी स्किन मेकअप के लिए प्रिपेयर हो जाएगी और साथ ही इसके में शाइन भी आ जाएगी। सर्दियों के दिन में स्किन को ज़्यादा हाइड्रेशन की जरुरत होती है। ऐसे में नमी के लिए आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 4: अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना बिल्कुल भी ना भूले आप अपनी पसंद का और अपने स्किन टाइप के अकॉर्डिंग मॉइश्चराइजर अपने चेहरे पर जरूर इस्तेमाल करें।
Step 5: मॉइश्चराइजर लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल ना भूलें। यह आपकी स्किन को यूवी रेज़ से बचाएगा
Step 6: अपना मेकअप बेस अच्छा बनाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे लंबे समय तक मेकअप टिका रहेगा। साथ ही आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्राइमर को चुने यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप तेल बेस्ड प्राइमर को ही चुनें।
Step 7: प्राइमर के बाद स्किन पर फाउंडेशन लगाएं। ऐसे फाउंडेशन को स्किन पर डॉट लगा कर लागू करें। एक से अधिक फाउंडेशन लगाने से बिल्कुल दूर रहे फाउंडेशन के लिए आप अपनी स्किन टोन से एक लाइट शेड को ही चुनें।
Step 8: आप अपने चेहरे के डार्क एरिया को ढकने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर इस्तेमाल करने से पहले अंडर आई क्रीम लागू जरूर करें।
Step 9: कंसीलर इस्तेमाल करने के बाद आप पाउडर लागू करें। पाउडर लागू करने से स्किन में जो भी ज्यादा तेल होता है, वह दूर हो जाता है जिससे कि मेकअप टिका रहता है।
Step 10: फाउंडेशन लगाने के बाद पूरा चेहरा एक जैसा नज़र आता है। ऐसे में चेहरे को शेप देने के लिए ब्रोंजर लागू करना महत्वपूर्ण होता है।
Step 11: यदि आप चाहते हैं कि आपके गाल गुलाबी लगे तो ऐसे में आप ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लश को गाल की स्थान चीकबोन के ऊपर लागू करें। यह अधिक अच्छा दिखेगा।
Step 12: सभी स्टेप्स को अनुसरण करने के बाद सबसे आखरी में आप आई मेकअप पर ध्यान दें। आप सबसे पहले आईशैडो, फिर आई लाइनर और मस्कारा लागू करें।
Step 13: मेकअप के सारे स्टेप्स अनुसरण करने के बाद अंत में आप अपने मन पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं या फिर अपनी ड्रेस के हिसाब की लिपस्टिक लागू करें।
Step 14: सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बनता है . यानी कि इससे आपके चेहरे पर मेकअप अधिक देर तक टिका रहेगा।