आजकल स्त्रियों को आईलाइनर लगाना बहुत पसंद है। बिना आई लाइनर के मानो हमारा मेकअप कंप्लीट नहीं होता। बात पार्टी मेकअप की हो या फिर हो डेली मेकअप की, महिलाएं अपने मेकअप रूटीन में आई लाइनर को ऐड करना भूल जाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आई लाइनर को आंखों के ऊपर लगाने का उपाय केवल एक नहीं अनगिनत है। इसके साथ-साथ अब तो बाजार में भिन्न-भिन्न कलर के आई लाइनर भी अवेलेबल हैं जो कि हम अपने आउटफिट के कलर के अकॉर्डिंग कैरी कर सकते हैं। अपने ड्रेस के कलर के हिसाब से आई लाइनर को कैरी करना आंखों को अट्रैक्टिव बना देता है। चलिए जानते हैं कौन-कौन से कलर कॉन्बिनेशन से आप आई लाइनर को अपनी आंखों पर लागू कर सकती हैं और साथ ही यूनिक लग सकती हैं।
येलो और ब्लैक कॉम्बिनेशन – येलो कलर का आईलाइनर ब्लैक कलर के आईलाइनर के साथ आपको बहुत ही अलग लुक दे सकता है। आप येलो और ब्लैक आईलाइनर से स्मोकी आईज का कोंबो ट्राई कर सकती हैं। यह एक स्मोकी लुक देगा। साथ ही आपकी आंखें डिफरेंट लगेंगी।
ब्राउन और गोल्डन आई लाइनर- ब्राउन और गोल्डन आई लाइनर का कलर कॉन्बिनेशन आपको दे सकता है बिल्कुल डिफरेंट लुक। साथ ही यह आपकी आंखों को बहुत ही अच्छा निखार के लेकर आएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ब्राउन कलर का आईलाइनर हर स्किन टोन पर बहुत अच्छा लगता है। ये पार्टी लुक के लिए बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन हैं ।
सिल्वर और पर्पल आई लाइनर- यदि आपकी आउटफिट कलरफुल है और अपनी आंखों को भी ऐसा ही लुक देना चाहती हैं। ऐसे में आप सिल्वर और पर्पल आई लाइनर का कॉन्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।
ब्लू आई लाइनर- यदि आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे में आप डार्क कलर की ड्रेस के साथ-साथ ब्लू आई लाइनर ट्राई कर सकती हैं। आप इस कॉम्बिनेशन को किसी भी इवेंट में केरी कर सकती हैं।