अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे (Poonam Pandey) इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock Upp) में हैं और इसमें उन्होंने अपनी असल जीवन से कई दंग करने वाले खुलासे किए हैं. होस्ट कंगना रनौत से बात करते हुए उन्होंने अपनी विवाह और एक्स हस्बैंड सैम बॉम्बे को लेकर कई चौंकाने वाली बात बताई.पूनम ने बताया कि सैम मुझे बहुत पीटता था. वो मुझे कंट्रोल करने की प्रयास करता था. मुझे एक ही कमरे में रहने को कहता था. मुझे घर के गार्डन या छत पर भी नहीं जाने देता था. मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी. उसने मुझे केवल एक बार नहीं मारा बल्कि रोजान मारता था. वो मुझे एक ही स्थान पर बार-बार पीटता रहा जिससे मुझे ब्रेन हेमरेज हो गया.पूनम ने बोला कि मेरे दिमाग की चोट अब तक ठीक नहीं हुई. उसे छुपाने के लिए मैं मेकअप ग्लॉस लगाती थी और सबके सामने हंसती थी. मैं सबके सामने बहुत कूल एक्ट करती थी. वो प्रातः काल दस बजे शराब पीना प्रारम्भ कर देता था और रात तक पीता रहता था. मुझे बचाने के लिए आसपास कोई नहीं आता था क्योंकि सब कर्मचारी डर जाते थे.(फोटो साभार: istock by getty images) TOI)
अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे (Poonam Pandey) इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock Upp) में हैं और इसमें उन्होंने अपनी असल जीवन से कई दंग करने वाले खुलासे किए हैं. होस्ट कंगना रनौत से बात करते हुए उन्होंने अपनी विवाह और एक्स हस्बैंड सैम बॉम्बे को लेकर कई चौंकाने वाली बात बताई.
पूनम ने बताया कि सैम मुझे बहुत पीटता था. वो मुझे कंट्रोल करने की प्रयास करता था. मुझे एक ही कमरे में रहने को कहता था. मुझे घर के गार्डन या छत पर भी नहीं जाने देता था. मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी. उसने मुझे केवल एक बार नहीं मारा बल्कि रोजान मारता था. वो मुझे एक ही स्थान पर बार-बार पीटता रहा जिससे मुझे ब्रेन हेमरेज हो गया.
पूनम ने बोला कि मेरे दिमाग की चोट अब तक ठीक नहीं हुई. उसे छुपाने के लिए मैं मेकअप ग्लॉस लगाती थी और सबके सामने हंसती थी. मैं सबके सामने बहुत कूल एक्ट करती थी. वो प्रातः काल दस बजे शराब पीना प्रारम्भ कर देता था और रात तक पीता रहता था. मुझे बचाने के लिए आसपास कोई नहीं आता था क्योंकि सब कर्मचारी डर जाते थे.
ब्रेन हेमरेज क्या है?
ब्रेन हेमरेज का मतलब दिमाग में खून का बहना है. इसे ब्रेन ब्लीड या इंट्राक्रैनील हेमरेज के रूप में भी जाना जाता है. यह इमरजेंसी कंडीशन है, जिसमें तत्काल इलाज की जरूरत होती है. यह तब होता है, जब दिमाग के भीतर या आसपास के हिस्सों में किसी कारण से खून बहने लगता है.
ब्रेन हेमरेज के कारण
सिर में चोट या चोट
हाई ब्लड प्रेशर
रक्त वाहिका में गड़बड़ी
रक्तस्राव विकार
लीवर की रोग
ब्रेन ट्यूमर
अवैध दवाओं का सेवन
किसे है ब्रेन हेमरेज का अधिक खतरा
ब्रेन हेमरेज के असर भिन्न-भिन्न आयु समूहों में भिन्न-भिन्न होते हैं. ब्रेन हेमरेज सबसे अधिक आयु के लोगों में होने की आसार है. बच्चों में यह परेशानी नसों में होने वाली आकस्मित गड़बड़ी से हो सकती है. इसके अन्य संभावित कारणों में खून का रोग, ब्रेन ट्यूमर, सेप्टीसीमिया या शराब या गैर कानूनी दवाओं का उपयोग शामिल हैं.
ब्रेन हेमरेज के लक्षण
ब्रेन हेमरेज कई तरह के लक्षण पैदा कर सकता है. इन लक्षणों में आकस्मित कंपकंपी, कमजोरी, सुन्नता या चेहरे, हाथ या पैर का पैरालिसिस शामिल हो सकता है. इसके अन्य लक्षणों में शामिल हैं-
अचानक, गंभीर सिरदर्द
निगलने में कठिनाई
दृष्टि की समस्या
संतुलन बिगड़ना
समझने में परेशानी
बात करने में परेशानी
सुस्ती या बेहोशी