आजकल सभी लोग औनलाइन शॉपिंग जरूर करते हैं। चाहे महिलाएं हो या फिर हो पुरुष सभी को औनलाइन शॉपिंग करना इसलिए पसंद होता है क्योंकि यह समय के साथ-साथ आपके बहुत सारी चीजों की बचत भी करता है। आप घर पर बैठे ही समय बचाकर अपने पसंद से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके साथ-साथ औनलाइन वेबसाइट पर वारंटी भी मिलती है जो कि शायद लोकल बाजार या फिर नॉर्मल दुकानों पर नहीं मिलती है। औनलाइन शॉपिंग करने के लिए यह सारी चीजें हम सभी को अट्रैक्ट करती हैं। वहीं दूसरी ओर जब बात किसी फुटवियर को खरीदने की हो तब उसमें थोड़ा कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फुटवियर यदि हम दुकान पर जाकर खरीदते हैं तो वहां हम लोग उसको पहनकर उसका साइज उसकी क्वालिटी आदि को चेक कर सकते हैं लेकिन वहीं यदि हम यह किसी औनलाइन वेबसाइट से खरीद रहे हैं तो हमें इन सब चीजों का ठीक पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि फुटवियर खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए जानते हैं।
फुटवियर की तस्वीर
जब भी हम औनलाइन वेबसाइट के द्वारा फुटवियर खरीदते हैं तब हमारे सामने सबसे बड़ी परेशानी यह आ जाती है कि हमें मात्र एक दो तस्वीर के बलबूते पर ही फुटवियर के बारे में जाँच पड़ताल करनी पड़ती है। औनलाइन फुटवियर खरीदने पर फोटो जरूर देखें और ऐसे में आप तस्वीर को जूम करके देख सकते हैं। इससे आपको फुटवियर की बनावट को समझने में सरलता होगी और इसी ढंग से ही आप ठीक फुटवियर चुन पाएंगे।
फुटवेयर का साइज- फुटवेयर खरीदते समय दूसरा इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके पैर के साइज का ही हो वरना साइज में बड़ा या छोटा भी हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हर फुटवेयर के साथ उसका साइज चार्ट जरूर दिया होता है जिसकी सहायता से आप अपने पैर के अकॉर्डिंग साइज चुन सकते हैं।
रिटर्न पॉलिसी- कई बार ऐसा होता है कि हम औनलाइन शॉपिंग के द्वारा फुटवियर मंगवा तो लेते हैं लेकिन फिर जब हमें वह मिलता है तो फुटवियर एकदम अलग ही होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो फुटवियर चुनने के बाद रिटर्न पॉलिसी जरूर देखें और उसके बाद ही अपना फुटवेयर औनलाइन आर्डर करें।