हम सभी को मजबूत, शाइनी और घने बाल चाहिए होते हैं। ऐसे में अंडा बहुत ही लाभकारी होता है। बालों के लिए अंडा इस्तेमाल करना सभी के लिए बहुत अच्छा होता है। अंडे के इस्तेमाल से बाल कम झड़ते हैं, साथ ही दो मुंहे बाल भी नहीं होते हैं। बता दें कि अंडे में विटामिन ए, विटामिन ई, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम आदि तत्व पाए जाते हैं। यह सभी मिल कर बालों को मजबूती देते हैं। अंडे में उपस्थित फोलिक एसिड बालों को सफ़ेद होने से बचाता है। यह ही नहीं बल्कि यह बालों को झड़ने से भी रोकता है। ऐसे में अब हम यहां आपको बताएंगे कि बालों में अंडा लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
घाना और लम्बा बनाना – अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जो की कोशिकाओं को रिपेयर करता है और उन्हें शीघ्र बढ़ने में सहायता करता है साथ ही घना भी बनाता है। अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए आप दो अंडे, एक चमच निम्बू का रस और लेवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे मिला ले। इस मिक्सचर को अपने बालों में 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैम्पू से बालों को धो लें। इससे बालों में शाइन भी आएगी।
बालों का झड़ना रोके – अंडे की सहायता से आप बालों के झड़ने को रोक सकते हैं। अंडा आपकी जड़ों को मजबूत बनाता है इससे बाल टूटते नहीं हैं।
टूटना कम करें – लोग अपने बालों के झड़ने और पतले होने से परेशां रहते है। बालों के झरने से बालों की चमक भी चली जाती है। अंडे में पाए जाने वाले ल्यूटिन के कारण आपके बाल कार्य झड़ते हैं।
डैंड्रफ कम करें – बहुत से लोगों को डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली की कठिनाई होती है। वहीँ यदि आप अंडा हेयर मास्क लगाएंगे तोह डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा ज़रूर मिलेगा।