आज के समय में महिलाएं अपने लुक को और भी ब्यूटीफुल बनाने के लिए मेकअप करना पसंद करती हैं लेकिन यह करने से अधिक महत्वपूर्ण होता है इसे ठीक तरह से करना। यूं तो मेकअप करते समय महिलाएं कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन यदि इनका ठीक तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो आपका लुक बिगड़ते देर नहीं लगती। इन्हीं मेकअप प्रोडक्ट्स में शामिल हैं कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर।
यह ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो हर महिला की मेकअप किट में होते हैं लेकिन ज्यादातर स्त्रियों को इन दोनों मेकअप प्रोडक्ट्स में अंतर नहीं पता होता है और इसलिए वह बिना सोचे समझे इसका इस्तेमाल करती हैं। बता दें ये दोनो मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर अलग तरह से कार्य करते हैं। चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर के बीच क्या अंतर होता है।
कॉम्पैक्ट पाउडर क्या है?
कॉम्पैक्ट पाउडर आपकी स्किन को कवरेज देता है। यह आपके चेहरे की खामियों को छिपाने में सहायता करता है और आपकी स्किन की रंगत को अधिक खूबसूरत बनाता है। कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद यह आपकी स्किन को एक फ्लॉलेस लुक देता है।
लूज पाउडर को ट्रांसलूसेंट या सेटिंग पाउडर के रूप में भी जाना जाता है। इसे आमतौर पर फाउंडेशन के ऊपर लागू किया जाता है। लूज पाउडर आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। इतना ही नहीं, यदि आप हैवी मेकअप नहीं करना चाहती हैं तो मॉइश्चराइजर के ऊपर इसे लागू कर सकती हैं। बता दें लूज पाउडर आपके चेहरे को एक मैट टैक्सचर देने में सहायता करता है।
लूड पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर में क्या अंतर होता है?
- लूज पाउडर तेल को अब्जॉर्ब करता है वहीं कॉम्पैक्ट पाउडर फेस तेल के साथ ब्लेंड होता है।
- लूज पाउडर को ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है वहीं यदि आपकी स्किन रूखी है तो आपके लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।