बाल हमारी पर्सनालिटी का बहुत बड़ा भाग होते हैं और बालों को लेकर हम बहुत ज्यादा परेशान भी रहते हैं। झड़ते, टूटते, पतलें बालों की परेशानी से आजकल हर दूसरा इंसान परेशान है। कई लोग तो इसके लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट्स भी करते हैं। यदि पतले बाल हों तो आपके लिए ऑप्शन बहुत ज्यादा कम रह जाते हैं क्योंकि आप बहुत मुश्किल से अपना स्कैल्प छुपा पाते हैं। वहीं पतले बालों की वजह से बहुत कठिनाई भी झेलनी पड़ती है क्योंकि थोड़ी सी गलती और ऐसा लगता है कि आप गंजे हो रहे हैं। ऐसे में वॉल्यूम वाला लुक तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी इस परेशानी से परेशान हैं तो अब अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे किन टिप्स को अपनाकर आप अपने पतले बालों में भी वॉल्यूम वाला लुक पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
बालों का पर्टीशन अलग साइड साइड से करें-अगर आप बालों को एक ही साइड से वर्षों से पार्ट करती आ रही हैं। तो यकीनन आपके बाल उस स्थान से पतलें दिखने लगे होंगे और रूट्स स्कैल्प से चिपकी हुई नजर आती होंगी। ऐसे में एक छोटा सा स्टेप आपके लिए बहुत ज्यादा कार्य का साबित हो सकता है। आप अपनी मांग दूसरी तरफ से निकालना प्रारम्भ कर दें और इसे हल्के गीले बालों में ही करें ताकी बाल ऐसे ही सूखें। यदि राइट साइड से मांग निकालती आ रही हैं तो लेफ्ट से निकालना प्रारम्भ कर लें।
बालों की बैक कॉम्बिंग प्रारम्भ करें- आपको अपने बालों की रूट्स को ट्रेन करना होगा और ऐसा पतले वाले हेयर हेयर ब्रश या टूथब्रश से किया जा सकता है। आपको उससे बालों की जड़ों को उल्टे साइड कॉम्ब करना है। इसके साथ ही आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
सीरम का इस्तेमाल कम करें- सीरम आपके बालों को और पतला लुक देता है। ये बालों को स्लीम लुक देने के लिए तो अच्छा हो सकता है और बालों को थोड़ा सा फ्रिज फ्री भी बना सकता है लेकिन यदि आपको बाल पहले से ही पतले हैं तो ये कार्य नहीं करेगा।