शरीर पर जमा अलावा चर्बी न केवल देखने में भद्दी लगती है. बल्कि यह कई गंभीर समस्याओं को जन्म भी देती है. ऐसे में स्वयं को फिट रखना और वजन घटाना या मैनेज करना बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसी ही एक स्थिति में थी US की फिटनेस इन्फ्लूएंसर लेक्सी रीड. लेक्सी का वजन इतना था कि शायद लोग विश्वास ही न करें. लेक्सी वजन घटाने से पहले 217 किलोग्राम की थी. एक इंसानी शरीर के लिए यह वजन बहुत अधिक होता है. वहीं इसी वजन को घटाने के लिए लेक्सी ने दिन रात मेहनत की थी और महज दो वर्षों के भीतर ही 141 किलो वजन घटा लिया. इसके बाद वह लोगों के भूमिका मॉडल की तरह बन गई थी. लेकिन आज उनकी स्थिति बहुत गंभीर है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनके पति डैनी ने इस बात की सूचना एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए दी है. डैनी ने अपनी इस पोस्ट में लेक्सी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें लेक्सी न केवल बेहोश हैं. बल्कि के शरीर पर कई मेडिकल इक्विपमेंट लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त डैनी ने एक छोटा सा नोट भी लिखा है जिसमें लेक्सी की हालत की जानकारी दी है
शरीर पर जमा अलावा चर्बी न केवल देखने में भद्दी लगती है. बल्कि यह कई गंभीर समस्याओं को जन्म भी देती है. ऐसे में स्वयं को फिट रखना और वजन घटाना या मैनेज करना बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसी ही एक स्थिति में थी
US की फिटनेस इन्फ्लूएंसर लेक्सी रीड. लेक्सी का वजन इतना था कि शायद लोग विश्वास ही न करें. लेक्सी वजन घटाने से पहले 217 किलोग्राम की थी. एक इंसानी शरीर के लिए यह वजन बहुत अधिक होता है.
वहीं इसी वजन को घटाने के लिए लेक्सी ने दिन रात मेहनत की थी और महज दो वर्षों के भीतर ही 141 किलो वजन घटा लिया. इसके बाद वह लोगों के भूमिका मॉडल की तरह बन गई थी. लेकिन आज उनकी स्थिति बहुत गंभीर है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनके पति डैनी ने इस बात की सूचना एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए दी है. डैनी ने अपनी इस पोस्ट में लेक्सी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें लेक्सी न केवल बेहोश हैं. बल्कि के शरीर पर कई मेडिकल इक्विपमेंट लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त डैनी ने एक छोटा सा नोट भी लिखा है जिसमें लेक्सी की हालत की जानकारी दी है.
खाया-पिया नहीं पचा पा रहा शरीर
डैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस पोस्ट में लिखा है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने से कुछ सप्ताह पहले तक लेक्सी न केवल बार – बार बीमार पड़ रही थी. बल्कि वह खाया हुआ पचा भी नहीं पा रही थी. इसके अतिरिक्त डैनी ने इस दौरान यह भी देखा कि लेक्सी बहुत अलग ढंग से एक्ट कर रही हैं. इसके बाद ही डैनी ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का निर्णय किया. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में खास नज़र में रखा है.
कई ऑर्गन हुए फेल
डैनी ने आगे लिखा है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है. साथ ही डॉक्टरों ने यह भी बताया कि लेक्सी के कई ऑर्गन फेल हो रहे हैं. यही नहीं डॉक्टरों ने डैनी को यह भी बताया कि यदि वह उन्हें समय पर हॉस्पिटल नहीं लाते तो शायद उनकी मृत्यु हो चुकी होती. डैनी ने आगे लिखा कि अभी लेक्सी डायलिसिस पर हैं और वह अभी चल फिर नहीं सकती हैं.
इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि लेक्सी रीड यूएस में इंडिया ना की एक नामी फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपनी वजन घटाने से संबंधित दस्तावेज सोशल मीडिया पर भी साझा किया था. ज्ञात हो कि लेक्सी की आयु 31 साल था और उनका वजन 217 किलोग्राम हुआ करता था. इसी के बाद उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी की आरंभ की थी. हालांकि लेक्सी इकलौती नहीं थी जिन्होंने अपना वजन कम किया था. बल्कि उनके पति डैनी ने भी अपना वजन कम किया था.
कभी सर्जरी से हटवाई थी एक्सट्रा चर्बी
न्यूज रिपोर्ट की मानें तो डैनी का भी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन हुआ था और उन्होंने अपना वजन 94 किलो से घटाकर 43 किलो कर लिया था. इसके अतिरिक्त आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि लेक्सी के वजन घटाने के बाद उनकी स्कीन ढीली पड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करा इस अलावा चर्बी को हटवाया था. यह सर्जरी करीब 9 घंटे तक चली थी.