Safety Tips: बच्चों को अक्सर अपनी मम्मी के साथ कुकिंग करने में बहुत ज्यादा मजा आता है। स्वयं कुकिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद है और अक्सर बच्चे इस सक्रिय िटी को बहुत ज्यादा एन्जॉय करते हैं। लेकिन जहां एक ओर यह सक्रिय िटी बहुत ज्यादा एक्साइटेड होती है। वहीं दूसरी ओर यह बच्चों के लिए कभी-कभी थोड़ी खतरनाक भी साबित हो सकती है। खासतौर से किचन में चॉपिंग करने से लेकर कुकिंग करते समय यदि बच्चों के साथ थोड़ी भी ढिलाई बरती जाए तो वह स्वयं को चोटिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं किचन में कार्य करते समय हर इंग्रीडिएंट को भी ठीक तरह से ट्रीट किया जाना आवश्यक होता है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताएंगे जो हर पैरेंट्स को बच्चों के साथ किचन में कार्य करते समय ध्यान में रखना चाहिए।
हाइजीन का रखें ख्याल- यह सबसे पहला और बहुत जरूरी सेफ्टी टिप्स है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कई बार बच्चे गंदे हाथों से ही किचन में कार्य करना प्रारम्भ कर देते हैं। इतना ही नहीं वह फल-सब्जियों को ठीक से वॉश भी नहीं करते हैं। इस तरह से आप बीमार हो सकते हैं। इसलिए यदि बच्चा किचन में कुछ कार्य कर रहा है तो उसे हाइजीन का पाठ पढ़ाना चाहिए।
कभी अकेला ना छोड़ें- कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप बच्चों के साथ किचन में होते हैं तो आपको आकस्मित कोई कार्य याद आ जाता है या फिर कोई फोन आ जाता है तो आप बच्चे को किचन का कार्य सौंपकर कुछ देर के ले अपने कार्य में बिजी हो जाते हैं। लेकिन यह बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से यह बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसलिए जब किचन में कार्य करते समय पैनी नजर रखनी चाहिए।