Vastu Tips For Show Stand: घर में पड़े हुए उल्टे-सीधे जूते-चप्पलों को लेकर अक्सर बड़ों को टोकते हुए सुना होगा। लेकिन उसके पीछे के कारण को हम बहुत ही कम लोग जानते हैं। बहुत से घरों में जूते-चप्पलों को कमरे के बाहर उतार कर ही अंदर जाने का रिवाज होता है। ऐसे में पहले से पड़े हुए जूतों पर पैर आदि लग जाने से वे उल्टे-सीधे हो जाते हैं, जिससे घर में वास्तु गुनाह लगता है। वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पलों को लेकर ही कई नियमों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं।
जानें क्यों नहीं रखने चाहिए जूते उल्टे
वास्तुकारों का बोलना है कि घर में कभी भी जूतों को उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में निगेटिव ऊर्जा का विकास होता है। वहीं, परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य पर भी इसका निगेटिव असर पड़ता है। परिवार की सुख-शांति में बाधा उत्पन्न होती है। इतना ही नहीं, कहते हैं कि परिवार के सदस्यों का आत्मविश्वास कम होता है। ऐसा भी माना जाता है कि घर में उल्टे पड़े जूते चप्पल रोंगों को न्यौता देते हैं। वहीं, घर के सामने उल्टे जूते-चप्पलों से घर में लक्ष्मी जी प्रवेश नहीं करती जिस कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
इस दिशा में रखें शूज स्टैंड
अकसर लोग घर में जूता स्टैंड मुख्य द्वार के पास ही रख देते हैं, ताकि घर में अंदर जाने से पहले स्टैंड में ही जूते उतार कर रख दिए जाएं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कभी भी शूज स्टैंड मुख्य द्वार के बिल्कुल पास नहीं होना चाहिए। ये कम से कम 2 से 3 फीट की दूरी पर होना चाहिए। इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि जूता स्टैंड घर में पूजा घर या फिर किचन की दीवार ले सटा हुआ नहीं होना चाहिए।
वास्तु के मुताबिक शूज स्टैंड के लिए पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा शुभ मानी गई है। इस बात का भी ध्यान रखें कि जूता स्टैंड उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न हो। वहीं, कहते हैं कि सोने वाले बैड के नीचे भी जूते-चप्पल रखने से पति-पत्नी के संबंध गड़बड़ होते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है।