शादी को लेकर हो रहा है ये नया प्रयोग इतना अनोखा है कि सब कर रहे है वाहवाही |कई लोगो के लिए बन सकती है नई मिसाल |
Corona के कहर ने सारी दुनिया ही बदल डाली | मिलने – जुलने , काम करने और घुमने फिरने के साथ ही शादी करने का अंदाज बिलकुल बदल गया है | अभी तक दफ्तरों की मीटिंग Google Meet हो रही थी और अब शादियाँ भी हो रहे है | बंगाल के एक Couple ने अपनी शादी Google Meet के जरिए की है |
24 January सोमवार को बंगाल में अदिति दास की शादी Google Meet पर होगी | Covid के अनुसार घर पे 100 लोग होगे और 300 मेहमान Google meet के जरिए इस शादी को देखेगे और Newly मैरिड Couple को आशीर्वाद देगे |
शादी में शामिल होने के लिए Google Meet का Link और Password भेजा गया है जिससे वो घर बैठे ही शादी में शामिल कर सके और आशीर्वाद दे सके |
सदीपन जिले के रहने वाले है | उनका कहना है कि वो और अदिति पिछले साल शादी की योजना बना रहे थे लेकिन Corona के चलते शादी टलती आ रही थी | इसलिए अब नए तरीके से शादी कर रहे है ता जो कोई भी खतरा ना हो |
Google Meet पर होने वाली इस शादी को 300 के करीब मेहमान घर बैठे Live देखेगे और Zamato से खाना Deliver किया जायेगा | इसके लिए लड़के और लड़की की तरफ से Zamato को पेमेंट कर दी जायेगी |