टमाटर की किस्मों में से एक चेरी टमाटर दिखने में छोटे, लाल और गोल-मटोल होते हैं. चेरी टमाटर दिखने में जितने सुन्दर होते हैं, उनके फायदे भी उतने ही हैं. हालांकि, पहले इस टमाटर के बारे में बहुत ही कम लोग जानते थे, परंतु अब इसके फायदों के बारे में जागरूक होने से इसके इस्तेमाल और खेती में भी धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है.सामान्य टमाटर की तुलना में चेरी टमाटर में कम बीज तथा रस पाया जाता है. चेरी टमाटर का इस्तेमाल सब्जी, सलाद के साथ अन्य कई व्यंजनों में किया जाता है. अब आइए जानते हैं चेरी टमाटर खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में
1. स्कीन के लिए
चेरी टमाटर खाना आपकी स्कीन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी हो सकता है. क्योंकि इसमें लाइकोपीन के साथ एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी भी उपस्थित होते हैं जो स्कीन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में सहायक हो सकते हैं.
2. नेत्र स्वास्थ्य के लिए
विटामिन ए को आपके नेत्रों के स्वास्थ्य के लिए एक आवश्यक तत्व माना गया है. ऐसे में विटामिन ए युक्त चेरी टमाटर का सेवन आपकी आंखों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी हो सकता है. चेरी टमाटर को अपनी डाइट में शामिल करके आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में भी सहायता मिलती है.
3. प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए
विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट इन दोनों गुणों से युक्त चेरी टमाटर को अपनी डाइट में शामिल करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है. मजबूत इम्यूनिटी होने से आपके शरीर को रोगों से लड़ने में सहायता मिलती है.
4. ब्लड प्रेशर नियंत्रित करे
जिन लोगों को अक्सर उच्च रक्तचाप की समस्या रहती है, उनके लिए डाइट में चेरी टमाटर शामिल करना बहुत ज्यादा अच्छा हो सकता है. क्योंकि चेरी टमाटर में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम उपस्थित होता है, जो उच्च रक्तचाप की समस्या में राहत दिला सकता है.