Covid-19: कोविड-19 वायरस ( Covid-19 ) ने एक बार फिर से देश में डर का माहौर बना रखा है। वहीं कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) ने भी लोगो को परेशान कर रखा है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से हर कोई चिंता में हैं। हालांकि ओमिक्रोन के लक्षण हल्के होते हैं लेकिन फिर भी इसे हल्के में लेनी की आवश्यकता नहीं हैं। ओमिक्रोन के लक्षण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं ओमिक्रोन से संक्रमित कुछ लोगों में सर्दी, जुकाम, गले में खराश के लक्षण देखे गये हैं तो वहीं कुछ संक्रमित लोगो में पीठ के निचले हिस्से में दर्द की कम्पलेन देखने को मिली हैं। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन के किन लक्षणों को आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं।
ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षण को हल्के में लेने की ना करें गलती –
कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) हल्के सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। हालांकि बहुत से लोग इसे हल्के में लेते हैं और इसे फ्लू समझकर नजरअंदात कर देते हैं। लेकिन ऐसी गलती आपको नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये लक्षण ओमिक्रोन के हो सकते हैं। इसलिए यदि आपको मामूली खांसी, जुखाम और बुखार भी है तो भी आपको अपना कोविड टेस्ट करवाना चाहिए।
अभी तक देखे गए हैं ये लक्षण- ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) अधिक संक्रामक है। इसलिए इसको हल्के में समझने की गलती ना करें। वहीं अभी तक ओमिक्रोन के लक्षणों में हल्का बुखार, गले में खराश, शरीर में अत्यधिक दर्द, रात में पसीना आना, नाक बहना, छींक आना, उल्टी और भूख न लगाना, दस्त, पेट में दर्द जैसे लक्षण शामिल है। इसलिए इसमें से कोई भई लक्षण दिखने पर उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।