Motivational Thoughts in Hindi, Safalta Ki Kunji: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता सोचने से नहीं करने से मिलती है। जो आदमी दिन में भी सपने देखते हैं, उनके सफलता कभी नहीं मिलती है। लक्ष्य का निर्धारण जितनी शीघ्र हो सके कर लेना चाहिए। एकबार जब लक्ष्य का निर्धारण हो जाता है तो उसे पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देना चाहिए। जीवन में सफलता इन दो चीजों पर सबसे अधिक निर्भर करती है।
साहस- सफलता की कुंजी कहती है कि सफलता संसाधन और समापन ता से नहीं बल्कि साहस से मिलती है। जब तक आदमी किसी भी काम को करने के लिए साहस नहीं करता है तब तक उसे से उस काम में सफलता नहीं मिलती है। एक बार साहस जुटा लेने से बड़े से बड़ा लक्ष्य भी छोटा लगने लगता है। साहसी आदमी ही मंजिल को पाते हैं। चुनौतियां भी साहसी आदमी का रास्ता नहीं रोक पाती हैं। ऐसे लोग सफलता की नयी कहानी लिखते हैं। अन्य लोग भी इनसे प्रेरणा लेते हैं।
सकारात्मक सोच- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग नकारात्मकता से दूर रहकर सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाते हैं वे सदैव जीवन में सफलता प्राप्त करते है। जीवन में सकारात्मकता अच्छे गुणों को अपनाने से आती है। जो आदमी लोभ, क्रोध, अहंकार आदि से दूर रहता है, उसके पास दूसरों से अधिक सकारात्मक ऊर्जा होती है। यही सकारात्मक ऊर्जा आदमी को कार्यों में सफलता प्रदान कराती है। ऐसे लोगों पर धन की देवी लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहती है। इन्हें सम्मान भी प्राप्त होता है। ऐसे लोग कभी दूसरों का अहित नहीं करते हैं। इनका दिल प्रेम और करुणा से भरा रहता है।