246
अक्सर बुखार के बाद भूख लगनी बंद हो जाती है और मुँह का स्वाद भी ख़राब हो जाता है।
बुखार के बाद जब भूख लगनी बंद हो जाती है और मुँह का स्वाद भी ख़राब हो जाता है, तब ६-८ मुनक्के ले कर उनके बीज निकल ले और इन्हें भून कर नमक व काली मिर्च लगा कर सेवन करे। मुनक्कों को इस तरह खाने से भूख लगती है और मुँह का स्वाद भी ठीक होता है।