स्वस्थ रहने के लिए हम जिम में घंटों वक्त गुजारते हैं, खास तरह की डाइट भी लेते हैं, लेकिन हम छोटी- मोटी ऐसी गलतियां करते हैं, जो हमारे लिए हानिकारक हो सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिसे अपनाकर आप हेल्दी रह सकते हैं।
– चाय के साथ कभी भी कोई नमकीन चीज नहीं खानी चाहिए।
– दूध के साथ दही, नमक इमली, खरबूज, नारियल मूली, तिल और खटाई ना खाएं।
– दही के साथ खरबूज, पनीर, दूध और खीर नहीं खानी चाहिए।
– घी, तेल खरबूज, अमरुद, खीरा, जामुन और मुंगफली खाने के बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।
– शहद के साथ मूली, अंगूर और गर्म पानी पीने से बचें।
– खीर के साथ शराब, खटाई, कटहल और खिचड़ी कभी ना खाएं।
– घी के साथ कभी शहद ना खाएं।