Kya aap Dant dard se pareshan hai aur koi gharelu upchar khoj rahe hain? Aiye jante hain teeth pain ka treatment / ilaj apni bhasa Hindi mein. दांत में दर्द का होना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। ज्यादातर calcium की कमी से या फिर दांत को ठीक से साफ़ ना करने की वजह से दांतों में कीड़े (becteria) लग जाते है, जिसकी वजह से दांत में दर्द होने लगती है। कभी कभी ज्यादा दर्द होने की वजह से खाने पिने में भी कठिनाइयाँ होती है। अतः अपने दांतो को स्वस्थ रखने के लिए calcium और protien से भरा आहार का सेवन करना चाहिए। दांतों का दर्द घरेलु उपचार से भी ठीक हो सकता है। निचे हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने dant ke dard se relief paa saktehai home remedy ko use kar ke:
Waise to dant dard hone ke kai karan ho sakte hain, par jaydatar mein yah paya gaya hai ki dant mein kide lagne ke aran he dard ki suruwat hoti hai. Iske alwa agar masudon mein infection hoga to bhi dant mein dard hoga. To chaliye jante hai kaun se Ayurved treatment se teeth pain ka kaise ilaj kiya jaa sakta hai:
लौंग(clove)
कभी कभी दांत का दर्द बहुत हीं कष्टदायक होता है। आमतौर पर दांतों में कीड़े लग जाने से दर्द होने लगता है। लौंग में बहुत से गुण होते है जो आपके दांतों में लगे कीड़े को दूर कर देता है। अतः जिस दांत में दर्द हो उस दांत पर रात को सोने से पहले लौंग को रख ले। इससे दर्द में आराम मिलेगी।
तुलसी (Tulsi)
तुलसी का सेवन करने से बहुत सी बीमारियाँ दूर होती है ।तुलसी के पत्तो से आप अपने दांतों का दर्द भी ठीक कर सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए काली मिर्च powder में तुलसी के पत्तों का रस मिला ले। फिर उस मिश्रण के छोटे छोटे गोले बना कर दर्द वाले दांत पर रखे। इससे दर्द धीरे धीरे ठीक हो जाएगा।
फिटकरी (Alum)
दांतों के दर्द में फिटकरी(Alum) बहुत ही राहत पहुंचती है । इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले फिटकरी को भुन ले, फिर उसे पिस कर उसका powder तैयार कर ले। फिर उस powder में थोड़ा सा हल्दी मिला कर अपने दांतों पर मले। इससे दांत का दर्द ठीक हो जायेगा साथ ही साथ आपके दांत साफ़ और चमकीले भी दिखेंगे।
पालक (spinach)
पालक(spinach) में vitamin-B6 की मात्रा अधिक पाई जाती है जो की दांतों के लिए फायदेमंद साबित होती है। अतः पालक को पानी में अच्छे से धो कर फिर उसके पत्तो को कच्चा हीं चबाएं। इससे दांत के दर्द में आराम मिलेगा ।
अमरुद (guava)
अमरुद के पत्तो को पानी में उबाल कर उसका काढ़ा तैयार कर ले। फिर उस काढ़े से दिन में कम से कम दो बार गलाला(gargil) करे। इससे दांत का दर्द ठीक हो जाएगा।
हिंग (asafoetida)
दांत के दर्द में हिंग बहुत हीं फायदेमंद होता है । मोसम्मी के रस में थोड़ी सी हिंग को मिला ले। फिर रुई(cotton) को इस रस में भिगो कर दर्द वाले दांत पर रखे । कुछ देर बाद रुई को निकाल कर फेंक दे । दिन में कम से कम दो बार ऐसा करने से दर्द में राहत मिलती है ।
बर्फ (ice)
किसी भी तरह के दर्द में बर्फ (ice) बहुत हीं फायदेमंद होता है। अतः दर्द वाले दांत को बर्फ के टुकरो से सेकें इससे दर्द में राहत मिलेगी ।
पुदीना (mint)
पुदीना का पत्ता बहुत बिमारियों में लाभ पहुंचता है। आधा glass पानी में पोदीने के पत्तों का रस मिला कर गलाला(gargil) करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है साथ हीं मुंह से आने वाले बदबू भी दूर हो जाती है । Pudina ke aur fayde yahan par jan sakte hain.
अदरक (ginger)
आमतौर पे लोग दांत में दर्द होने पर doctor के पास जाते है। ऐसे में दांतों के दर्द के लिए अदरक(ginger) बहुत फायदेमंद होता है। दांतों में ज्यादा दर्द होने पर अदरक को छिल कर काट ले फिर उसके छोटे से टुकड़े को रात को सोने समय दर्द वाले दांत पर रखे इससे दर्द कम हो जाता है। फिर भी दर्द कम ना हो तो doctor से दिखाएँ ।
लहशुन (garlic)
लहशुन भी हर दर्द में फायदेमंद होता है साथ हीं ये हमारे health से जूरी बहुत से समस्या को दूर करता है।अतः इसके 2 से 3 कली को कच्चा चबाएं।रोजाना ऐसा करने से दांत का दर्द ख़त्म हो जाता है ।
सरसों का तेल (Mustard Oil)
अगर आपके दांत और मसूड़ों में दर्द रह रहा हो तो सुबह मुह धोते (brush) समय, paste के साथ 5 से 8 बूंद sarso ka tel और चुटकी भर नमक ले कर brush करे | इसे कम से कम 1 week में उसे में लाये, आपके दांत का दर्द छुमंत्र हो जायेगा |