गुलाब एक प्रकार का फूल है | ये फूलो का राजा होता है | गुलाब बिटामिन “सी” से भरपूर होता है जिसका शर्बत हमारे ह्रदय व साथ ही साथ मस्तिष्क को ताकत और शीतलता प्रदान करता है | गुलाब में एक और भी अति महत्वपूर्ण कान्तिवध्द्रक और साथ ही साथ रक्तशोधक जैसे गुण मोजूद है | इन गुणों के साथ साथ ये हमारे बहुत से बीमारियों में दावा का भी काम करता है | अगर आप इसका किसी प्रकार में सेवन करते है तो आप ह्रदय, मस्तिष्क, आमाशय के दर्द से दूर रहेंगे | आइये आज जानते है इसके औषधिये गुण |
गुलाब फूल के फायदे / Health Benefits of Rose
गंधयुक्त पसीना – अगर आप पाने पसीने के गंध से परेशान है तो आप रोजाना स्नान से पहले गुलाब के फूल को अच्छे से पिस कर pest बना ले और और इसके लेप को अपने शरिर पर लगाकर थोड़े समय के लिए छोड़ दे और जब लेप सुख जाए तो स्नान कर ले |
सिर दर्द – जब आप सर दर्द से परेशान हो रहे हो तो आप सफेद चन्दन और गुलाब जल को मिलकर आच्छे से पेस्ट बना ले पर इस लेप को अपने माथे पर लगाए | ऐसा करने से आपको सर दर्द से रहत मिलेगी |
मुह में छाले – अक्सर हमारे मुह में छाले आने का शिकायत मिलता है | अगर आपके मुह में भी छाले है तो रोजाना गुलाब जल से कुल्ला करे | ऐसा करने से आपको मुह के छाले से जल्द राहत मिलेगी |
दाद – 50 ग्राम गुलाब जल को नीबू के रस में मिलाकर दिन में 2-3 बार प्रभावित हिस्से में लगे जिससे दाद से जल्द छुटकारा मिलेगा |
लू – अक्सर गर्मी के मौसम में लू लगने की शिकायत ज्यादा सामने आती है | ऐसे में 2 चमच गुलाब जल को एक गलास ठन्डे पानी में मिलाले और एक कपडे को इसमें भिगाकर अपने सिर पर रखे जिससे आपको आराम मिलेगा |
हाथ पैर में जलन – हाथ पैर में जलन रहने पर 4 चमच गुलाब जल में एक बूंद चन्दन का तेल मिलकर अपने हाथ और पैर में लगाए इससे आपको आराम मिलेगा |
पायरिया – गुलाब के फूल सिर्फ हमारे बागन की शोभा बढाने के लिए नहीं होते इसको खाने से मसूड़े मजबूत होते है और पायरिया से भी छुटकारा मिलता है |
पित्ती – इसे English में Hives भी बोलते हैं | एक चौथाई कप गुलाब जल में अगर आप एक बूंद चन्दन का तेल मिलकर अपने शरिर पर लगाते है तो पित्ती से आपको छुटकारा मिलती है |
कब्ज – अगर आप कब्ज से ज्यादा दिनों से ग्रषित है तो 5 मुन्नका, मोती सोफ पीसी हुई 2 चमच, और साथ में 4 चमच गुलकंद को एक गलास पानी में उबल ले और फिर इसे छान कर पानी को पिए और बची हुई लुगदी को अच्छे से चबा चबा कर रोजाना खाए | ये परिक्रिया लगातार 15 दिनों तक रात में सोने से पहले करे जिससे आपको कब्ज से जल्द छुटकारा मिल जाएगा |
नेत्र – रोजाना आँखों में दो से तीन बार गुलाब जल डालने से आँखे साफ रहती है |