सेहतमंद जीवन साकार करें इन दादी मां के नुस्खों से
1- खांसी-
खांसी में तुलसी की पत्तियों व अदरक को पीसकर शहद के साथ मिलाकर चाटने से लाभ मिलता है।
2- होठ फटना :
पुदीने के एक चम्मच रस में काला नमक डालकर पीने से नीम की छाल पानी में घिस कर रात में सोने से पहले सरसों के तेल को नाभि पर लगाने से होंठ नहीं फटते हैं।
3- सिरदर्द-
पीसी हुई अलसी को ठंडे पानी में मिलाकर उसका लेप बनाकर सर के ऊपर लगने से सिर दर्द से राहत मिलती है।
4- फोड़े फुंसियां-
नीम की छाल पानी में घिस कर फोड़े- फुंसियों पर लागने से वह ठीक हो जाते हैं।
5- हृदय रोग-
नींबू हृदय रोगों में गुणकारी फल है। यह रक्तवाही नलिकाओं में कोलेस्ट्रोल जमने नहीं देता है। एक गिलास सामान्य गर्म पानी में एक नींबू निचौड़े, इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं और पी जाएं। यह प्रयोग सुबह करना चाहिये।