Home Remedies For Bleeding Gums: ब्रश करते समय मसूड़ों से खून निकलना आम परेशानी है। अक्सर ब्रश करते या कुछ काते समय मसूड़ों में खून आने लगता है। कई बार इस कठिनाई को लोग सामान्य समझकर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में इस परेशानी को नजरअंदाज करने के बाद कई बार भारी भी पड़ सकता है। इसलिए यदि आप इस परेशानी का सामना कर रही हैं तो समय रहते ही इस पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाने से आपको मसूड़ों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
लौंग का ऑयल (Clove Oil)– यदि ब्रश करने या फिर किसी वस्तु को खाते समय मसूड़ों से खून आ रहा है तो आप लौंग के ऑयल का इस्तेमाल करके इस कठिनाई को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको कॉटन को ऑयल में भिगोकर मसूड़ों और दांतों में भिगोकर लगाने से आपको आराम मिलेगा। इससे मसूड़ों में खून आना बंद हो जाएगा।
नींबू पानी (Lemonade)- यदि हर समय कुछ खाने और ब्रश करने से मसूड़ों से खून निकल रहा है तो आप नींबू पानी इस्तेमाल करके भी इस कठिनाई को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप हल्का गुनगुना पानी में तीन से चार नींबू के बूंदें मिलाकर दिन से कम से कम 5 बार कुल्ला करें। इससे खून आना भी बंद हो जाएगा और दर्द से भी आपको राहत मिलेगी।
फिटकरी (Alum) – फिटकरी को भी मसूड़ों से खून आने और दर्द को कम करने के लिए बेहतर घरेलू तरीका माना जाता है। वहीं फिटकरी में खून रोकने की क्षमता होती है। इसके लिए आप पानी में फिटकरी मिलाकर दिन से एक से दो बार कुल्ला करें। कुल्ला करने से खून आना भी बंद हो जायेगा।